गर्मी आते ही पांच से ज्यादा वार्डों में कम हो रहा जलप्रदाय

पार्षदों ने पीएचई अधिकारी से मांगा समाधान

उज्जैन, अग्निपथ। गर्मी में पारा बढ़ते ही शहर के 5 से ज्यादा वार्ड में पानी को लेकर शिकायतें शुरू हो चुकी हैं। इन वार्डों के अधिकांश क्षेत्रों में गंदा पानी आना व तय सीमा से केवल 20 से 25 मिनट जलप्रदाय होने की परेशानी मिल रही है। इनमें 6, 8, 9, 13 और 25 सहित अन्य कई वार्ड के क्षेत्र शामिल हैं।

शहरवासियों ने बताया कि जलप्रदाय के दौरान काफी लंबे समय तक गंदा पानी आता है व हमारे द्वारा पार्षदों को शिकायत की जा चुकी है। वहीं मामले में इन वार्डों के पार्षदों ने बताया कि शिकायत मिलने पर पीएचई अधिकारियों को बताया गया है और परेशानी जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहा गया है।

साथ ही अन्य संबंधी जिम्मेदार अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। पीएचई इंजीनियर दिलीप नौधाने ने कहा शिकायत मिलने पर चैकिंग करते हुए कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुराने लीकेज पाइंट दिखवाकर सुधार कार्य करवाया जा रहा है।

पुराने शहर के वार्डों में आ रही सबसे ज्यादा परेशानी

वार्ड 9 में केडी गेट चौड़ीकरण क्षेत्र, नयापुरा, भईया जी का अड्डा, शीतला माता की गली सहित अन्य जगहों से गंदा पानी व कम समय के लिए जलप्रदाय होने की शिकायतें आ रही हैं। मामले में स्थानीय पार्षद सपना सांखला ने कहा कि शिकायत के चलते मैंने पीएचई अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें समाधान के लिए कहा है।

पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, जनता परेशानी हो रही है। वार्ड 13 में जानसापुरा, जूना सोमवारिया सहित क्षेत्रों से भी गंदे व कम पानी की शिकायत आ रही है। जिस पर स्थानीय पार्षद इमरान खान ने बताया कि जनता से शिकायत मिलते ही विभाग में जाकर शिकायत की है। अधिकारियों ने समस्या दूर करने का कहा है। वार्ड 6 में शिवनगर, जनता नगर, बजरंग नगर सहित कई क्षेत्रों से शिकायत आ रही है।

मामले में स्थानीय पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायतें की जा रही हैं, जिस पर अधिकारियों से बात की गई व कहा गया है कि तुरंत समाधान करते हुए जनता तक साफ पानी पहुंचाया जाए।

वार्ड 25 में निजातपुरा, मालीपुरा सहित कुछ क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं। जिस पर पार्षद डॉ. योगेश्वरी राठौर ने कहा कि शिकायत आते ही तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई है व अधिकारियों को समाधान के लिए कहा गया है।

वार्ड 28 में सरदारपुरा में पानी नहीं आने की शिकायत मिल रही है। जिस पर पार्षद सत्यनारायण चौहान ने बताया कि काफी समय से पानी नहीं आ रहा। जिस पर कई बार अधिकारियों से चर्चा की जा चुकी है व बैठकों में भी बात को रखा गया है। इसके साथ ही भागसीपुरा, नागनाथ सहित कुछ क्षेत्रों में परेशानी है।

वार्ड 8 में जीवाजीगंज थाना सहित कुछ क्षेत्रों में भी जलसंकट बना हुआ है, जिस पर पार्षद गजेंद्र हिरवे ने कहा कि अधिकारियों को कहा था उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों के चलते कुछ परेशानी हो सकती है, हम दिखवाकर सही करवा लेंगे।

Next Post

ग्राम आम्बा से 5.50 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त

Sun Apr 13 , 2025
झाबुआ, अग्निपथ। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त संभागीय उडऩदस्ता इंदौर संजय तिवारी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में मदिरा संग्रहण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जि़ला आबकारी अधिकारी झाबुआ बसंती भूरिया के निर्देशन में 13 अप्रैल […]