शादी में बचा खाना खाने से गई तीन गौवंश की जान

दो गौवंश की गौरक्षकों ने बचाई जान

शाजापुर, अग्निपथ। शरद नगर में एक के बाद एक तीन गौवंश की मौत हो गई। जबकि दो गौवंश की जान सूचना मिलने पर पहुंचे गौरक्षकों ने बमुश्किल बचाई। हालांकि उन गौवंशों को भी अभी गौरक्षकों ने अपनी निगरानी में रखा है। बताया जाता है कि शादी-ब्याह में बचा हुआ खाना खाने से इन गौवंशों की यह हालत हुई है।

घटना रविवार सुबह की है। मौके पर पहुंची गौरक्षा सेना के लोकेश ने बताया कि पशुओं ने शादी से बचे पूड़ी, सब्जी और मैदे से बने मांडे खा लिए थे। फूड प्वाइजनिंग के कारण दो गायों, एक नदी की मौत हो गई। एक नंदी की हालत भी गंभीर थी, जिसका उपचार किया गया। अब उसके स्वस्थ होने के आसार हैं। हालांकि गौरक्षक उसे अपने साथ कांजी हाउस लेकर आए जहां उसे फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा है जहां उसकी हालत में सुधार है।

सड़ा-गले खाना खाने से बनी स्थिति

मैरिज गार्डन और धर्मशाला में आयोजित होने वाले समारोह में अक्सर आयोजकों द्वारा बचा हुआ खाना बाहर फेंक दिया जाता है, जिसे भूखी गाय और नंदी खा लेते हैं। रविवार को भी बचा हुआ खाना खाने से इन मवेशियों की यह हालत हुई।

गौरक्षा सेना ने सभी मैरिज गार्डन और धर्मशाला संचालकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के बाद बचे खाने और दोना-पत्तल को सुरक्षित तरीके से नष्ट करें। इन्हें खुले में न फेंके। गाय और अन्य पशु इन्हें खा लेते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Next Post

मसूर उपार्जन के लिए किसान से रिश्वत मांगने की जांच के लिए कमेटी बनाई

Sun Apr 13 , 2025
किसान कल्याण विभाग के उपसंचालक ने दिए आदेश नलखेड़ा, अग्निपथ। समर्थन मूल्य पर मसूर की उपज का उपार्जन करने के लिए उसे पास करने के लिए किसान से रिश्वत मांगने की जांच के लिए किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग की कमेटी करेगी। विभाग के उप संचालक ने जांच कमेटी […]