किसान कल्याण विभाग के उपसंचालक ने दिए आदेश
नलखेड़ा, अग्निपथ। समर्थन मूल्य पर मसूर की उपज का उपार्जन करने के लिए उसे पास करने के लिए किसान से रिश्वत मांगने की जांच के लिए किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग की कमेटी करेगी। विभाग के उप संचालक ने जांच कमेटी गठित कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।
नगर के छापीहेड़ा मार्ग पर ग्रिड के सामने स्थित वेयर हाउस पर सर्वेयर द्वारा किसानों से मसूर की फसल पास करने के एवज में राशि लेने के मामले में किसान की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, शुक्रवार को ग्राम बाईगांव के किसान तथा जनपद सदस्य पुरुषोत्तम पटेल द्वारा उपार्जन केंद्र पर मसूर की फसल पास करने के नाम पर सर्वेयर द्वारा दो हजार रुपए मांगने की शिकायत नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को की गई थी।
चंद्रवंशी ने शिकायत पर कार्रवाई के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक विजय चौरसिया को प्रतिवेदन भेजा था। उपसंचालक चौरसिया द्वारा नायब तहसीलदार चंद्रवंशी के प्रतिवेदन पर जांच दल का गठन किया गया। जिसमें मार्कफेड के नोडल अधिकारी एवं नलखेड़ा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को शामिल किया गया। उक्त जांच दल को दो दिवस में उक्त शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए हैं। अब मंगलवार को उक्त जांच दल के सदस्य जांच कर उपसंचालक को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
दैनिक अग्निपथ ने प्रमुखता से उठाया था मामला
उपार्जन केंद्र पर किसानों से मसूर की फसल खरीदी के लिए पास करने के नाम पर दो हजार रुपए मांगने एवं रुपए नहीं देने पर मसूर की फसल रिजेक्ट करने के मामले को दैनिक अग्निपथ समाचार पत्र द्वारा रविवार के अंक में प्रमुखता से उठाया था।