जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने बडऩगर के ग्राम सनावदा में की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर के ग्राम सनावदा में 9 अप्रैल की रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। 10 अप्रैल की सुबह पुलिस को शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इस हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चचेरे भाई ने ही जमीन विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया था।

ग्राम सनावदा में गुरुवार की सुबह श्यामलाल पिता नाथुलाल मोगिया अपने खेत पर बने मकान के बाहर चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा मिला था । घटना कि सूचना मिलने पर एस. ड़ी. ओ.पी. महेन्द्रसिंह परमार, निरी. अशोक पाटीदार व पुलिस टीम ग्राम सनावदा पहुंचे । जहाँ पर श्यामलाल मोगिया अपने खेत पर बने मकान के बाहर चारपाई पर मृत मिला था।

पुलिस ने घटना स्थल पर एफ. एस. एल. टीम को जांच के लिए बुलाया। मर्ग कायम कर मर्ग कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक श्यामलाल की मृत्यु के संबंध में पड़ोसियों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि मृतक श्यामलाल का चचेरे भाई कैलाश पिता प्रतापसिंह से जमीनी विवाद कई सालो से चल रहा था। जिसके कारण दोनो में अक्सर झगड़ा होता था व दोनों शराब के नशे मे आये दिन झगड़ा करते थे। श्यामलाल की मृत्यु से ठीक पहले रात के समय कैलाश मोगिया ने श्यामलाल से विवाद कर उसके साथ मारपीट की थी घटना के संबंध में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने पर घटना की पुष्टि हुई।

9 अप्रैल की रात्रि मृतक श्यामलाल के साथ कैलाश मोगिया द्वारा की गई गम्भीर मारपीट में आई चोटो के कारण श्यामलाल की मृत्यु हुई । जिस पर से आरोपी कैलाश मोगिया के विरुद्ध थाना बडऩगर पर धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में टीम गठित कर रवाना की गई।

टीम द्वारा आरोपी के दूसरे गाँव मे रहने वाले परिजनो के यहाँ तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी कैलाश मोगिया सनावदा कांकड़ में बनी झोपड़ी में बैठा है। तत्काल टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर आरोपी कैलाश मोगिया पिता नाथूलाल मोगिया निवासी ग्राम सनावदा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी और घटना के समय पहने कपड़े जप्त कर न्यायालय में पेश किए जहाँ से न्यायालय द्वारा आरोपी कैलाश मोगिया को उपजेल भेजा गया।

पत्नी के प्रेमी की चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम काथड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपनी पत्नी से प्रेम प्रसंग की आशंका में हत्याकांड को अंजाम दिया था।

तराना तहसील के माकडोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काथड़ी में शनिवार शाम रोहित पिता सोहनसिंह सोलंकी उम्र 18 वर्ष की पडोस में रहने वाले ईश्वर सिंह के जमाई लाखन पिता सज्जन सिंह मोंगिया निवासी ग्राम पानखेड़ी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी गांव से भाग निकला था।

गंभीर हालत में मृतक रोहित के ताऊ दरबार सिंह पिता सुरेश सिंह मोंगिया सहित परिवार के अन्य लोग गंभीर घायल अवस्था में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। दरबार सिंह ने पुलिस को वारदात की सूचना दी और बयान दर्ज कराए जिसमें उन्होंने रोहित पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी का नाम लाखन पिता सज्जनसिंह मोंगिया बताया।

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।पानखेड़ी स्थित उसके घर पर दबिश दी लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि वह जंगल में छुपा हुआ है । पुलिस ने जंगल में खोजबीन कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

Next Post

बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री की अटैक से मौत

Mon Apr 14 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। शंकरपुर स्थित बिजली कंपनी कार्यालय में पदस्थ युवा कार्यपालन यंत्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नागझिरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। डिवाइन सिटी नागझिरी निवासी 46 वर्षीय सोमनाथ पिता रामसहाय एमपीईबी शंकरपुर कार्यालय में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ […]