बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री की अटैक से मौत

उज्जैन, अग्निपथ। शंकरपुर स्थित बिजली कंपनी कार्यालय में पदस्थ युवा कार्यपालन यंत्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नागझिरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। डिवाइन सिटी नागझिरी निवासी 46 वर्षीय सोमनाथ पिता रामसहाय एमपीईबी शंकरपुर कार्यालय में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ थे।

उनके भाई सुधीर ने बताया कि रात में भोजन के बाद वह सो गए। रात करीब 2 बजे वह नींद से जागे और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने लगे। उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सुधीर ने बताया कि उनके भाई सोमनाथ मूलत: बैतूल के रहने वाले थे।

5-6 वर्ष से उज्जैन एमपीईबी कार्यालय में पदस्थ थे। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि भाई को दो बार पूर्व में भी हार्ट अटैक आया था लेकिन उपचार के बाद ठीक हो गए थे। तीसरे अटैक में उनकी मौत हो गई।

चंदूखेड़ी में डंपर ने बाइक को टक्कर मारी दो मजदूर घायल

उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया से उज्जैन मिस्त्री का काम करने बाइक से आ रहे दो मजदूरों को चंदूखेड़ी के समीप डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंगोरिया के दंगवाड़ा में रहने वाला अशफाक पिता मुश्ताक अपने साथी जावेद पिता रूस्तम शाह के साथ बाइक से उज्जैन आ रहा था। दोनों मिस्त्री का काम करते हैं। चंदूखेड़ी के समीप उनकी बाइक को डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। गनीमत रही कि डंपर की गति ज्यादा तेज नहीं थी अपितु हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी।

चंदूखेडी के समीप डपंर चालक अपना वाहन बीच रोड से मोड रहा था तभी बाइक सीधे ाकर डंपर से टकरा गई। दुर्घटन में अशफाक और जावेद दोनों घायल हो गए। पीछे बाइक से दोनों के साथी और भी आ रहे थे उन्होंने दोनों को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया। परिजन ने बताया कि डंपर चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया।

Next Post

नए सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने कामकाज संभाला

Mon Apr 14 , 2025
महाकालेश्वर सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया उज्जैन, अग्निपथ। नवागत सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने सोमवार को कामकाज संभाल लिया है। इसके पहले उन्होंने देवदर्शन किये। सिंह सोमवार शाम उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम चिंतामण गणेश मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे कालभैरव मंदिर, हरसिद्धि […]