पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप मोहन नगर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर के साथ धोखाधड़ी हो गई। उन्हें दो ठग हीरे बताकर चांवल की पोटली में बंधे कांच के टुकडे दे गए और बदले में 50 हजार रुपए लेकर चले गए।
मोहन नगर में रहने वाला ट्रक ड्राइवर सलमान पिता अनवर सोमवार सुबह 8 बजे काम पर जाने के लिए निकला था। वह मोहन नगर चौराहे पर पहुंचा जहां उसे दो युवक मिले उन्होंने अपना नाम रज्जाक और आशिक निवासी कालियादेह महल बताया। आरोपियों ने सलमान को हीरे जैसे आकार के कांच के टुकडे बताए और कहा कि इनकी कीमत यूं तो 5 लाख रुपए है लेकिन पैसों की सख्त जरूरत होने की वजह से वे इसे 50 हजार रुपए में बेच देंगे।
इस पर सलमान उनकी बातों में उलझ गया और उन्हें 5 हजार रुपए नगद दे दिए और कहा कि एक घंटे में बाकि रुपए का इंतजाम कर मिलता हूं। एक घंटे बाद सलमान को रज्जाक और आशिक ने आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज बुलाया। सलमान मेडिकल कॉलेज पहुंचा और यहां उसे रज्जाक मिला जिसे उसने बाकि के 45 हजार रुपए देकर चांवल की पोटली में रखा हीरा दे दिया।
सलमान ने घर आकर पोटली खोलकर देखा तो उसमें हीरा नहीं था केवल चांवल ही मिले। सलमान ने रज्जाक और आशिक को फोन लगाया तो उनका फोन बंद आ रहा था। सलमान को बाद में समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। इसके बाद सलमान ने चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर दोनों ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की पहचान कर उन्हें धरदबोचा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।