ड्रग्स के असली सौदागर पुलिस की पहुंच से दूर… तस्कर ने दो के नाम बताए थे

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बडऩगर रोड से पुलिस ने पिछले दिनों एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 70 हजार रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने नशे के दो सौदागरों के नाम पुलिस को बताए थे लेकिन अब तक पुलिस गिरफ्त से वे दोनों दूर हैं।

उज्जैन शहर में नशे का केंद्र बन गया है। महाकाल थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा नशे के तस्करों के ठिकाने बताए जाते हैं। इसके पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र स्मैक ड्रग्स तस्करी का अड्डा था लेकिन पिछले सालों में नीलगंगा पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर इस क्षेत्र में नशे के कारोबार को कुछ हद तक नियंत्रित किया है लेकिन महाकाल थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।

हाल में पुलिस ने कोटमोहल्ला के रहने वाले इकरार पिता अनीस को बडनग़र रोड़ से 6 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई गई थी।

पुलिस पूछताछ में इकरार ने दो ड्रग्स तस्करों के नाम उजागर किए थे। जो नशे के बड़े सौदागर है।यह भी जानकारी सामने आई हँै कि एक से इकरार माल खरीदता और दूसरे को बेचता था। इकरार की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजने को करीब 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन उसके बताए हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने अब तक नहीं की है।

एसआई देवडा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। ड्रग्स तस्कर इकरार की गिरफ्तारी के बाद से दोनों फरार बताए जा रहे हैं।

Next Post

सिंहस्थ संभाग स्तरीय समिति के 133 करोड़ के प्रस्तावों की जगह सिलारखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

Tue Apr 15 , 2025
मुख्य सचिव को 6 प्रस्ताव होने थे अनुमोदित, एजेंडे में शामिल नहीं था प्लांट का प्रस्ताव उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ-2028 को लेकर मुख्य सचिव के साथ सिंहस्थ संभागस्तरीय समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने 133 करोड़ के शहर विकास हेतु 6 प्रस्ताव मुख्य सचिव के सामने पेश किये, […]
नगर निगम