सिंहस्थ संभाग स्तरीय समिति के 133 करोड़ के प्रस्तावों की जगह सिलारखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

नगर निगम

मुख्य सचिव को 6 प्रस्ताव होने थे अनुमोदित, एजेंडे में शामिल नहीं था प्लांट का प्रस्ताव

उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ-2028 को लेकर मुख्य सचिव के साथ सिंहस्थ संभागस्तरीय समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने 133 करोड़ के शहर विकास हेतु 6 प्रस्ताव मुख्य सचिव के सामने पेश किये, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों को अनुमोदित न करते हुए 200 करोड़ के सिलारखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी जोकि एजेंडे में शामिल ही नहीं था।

मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ भोपाल में सिंहस्थ हेतु गठित संभाग स्तरीय समिति सदस्यों की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक भी मौजूद थे। समिति ने मुख्य सचिव के सामने छह प्रस्ताव जिनमें निगम के 6 झोन कार्यालयों का निर्माण 33 करोड, महापौर अध्यक्ष आयुक्त उपायुक्त स्टाफ क्वार्टर 45 करोड़, पुराने वर्कशॉप पर सिटी बस कंट्रोल रूम 25 करोड़, पंवासा में विस्थापितों को आवंटित भूखंड एवं सुविधा 4.9 करोड़, देवासगेट का बस स्टैंड निर्माण कार्य पीपीपी मोड, रीगल टॉकिज पर पार्किंग, प्लाजा व दुकानों का निर्माण 15.15 करोड़ पेश किये। लेकिन इनमें से एक भी प्रस्ताव का अनुमोदन मुख्य सचिव ने नहीं किया।

सिलारखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावों में नहीं था शामिल

मंगलवार को मुख्य सचिव श्री जैन ने सिलारखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी। जबकि यह प्रस्ताव एजेंडे में शामिल ही नहीं था। बताया जाता है कि इसकी स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकाला जायेगा। इसके बाद इसको केबिनेट के सामने पेश किया जायेगा।

Next Post

सरपंच-सचिव की फर्जी सील लगाई होमलोन के नाम पर की 40 लाख की ठगी

Tue Apr 15 , 2025
पीडि़तों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्रवाई की मांग शाजापुर, अग्निपथ। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कुछ लोग पहुंचे, जिनके साथ एक व्यक्ति ने होमलोन के नाम पर ठगी की है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पीडि़तों ने बताया कि वे अकेले नहीं बल्कि ऐसे 20 लोग हैं, […]

Breaking News