दक्षिण क्षेत्र के साथ जलप्रदाय में शामिल रहने वाले उत्तर के 4 वार्डों में नहीं हो पाया जलप्रदाय

कई कॉलोनियों में कम दबाव से जलप्रदाय

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में पेजयल की कमी को देखते हुए 15 अप्रैल से एक दिन छोडक़र एक दिन जलप्रदाय की शुरुआत कर दी गई है। पहले दिन दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय किया गया। जिसमें कोई भी रुकावट नहीं आई। आज उत्तर क्षेत्र में पूरे प्रेशर से जलप्रदाय किया जायेगा। हालांकि दक्षिण के साथ उत्तर के चार वार्डों में भी जलप्रदाय किया जाना था, लेकिन पंप फेल होने के कारण जलप्रदाय नहीं किया जा सका। 16 अप्रैल को उत्तर क्षेत्र के साथ ही इन चार वार्डों में भी पूरे प्रेशर से जलप्रदाय किया जायेगा।

पीएचई के अधिकारियों ने एक दिन छोड$कर पूरी क्षमता के साथ जलप्रदाय करने की तैयारी कर ली थी। लेकिन दक्षिण क्षेत्र के पुलिस मित्र नगर, भार्गव नगर सहित आधा दर्जन क्षेत्रों में कम दबाव से जलप्रदाय की शिकायतें अफसरों तक पहुंची। वहीं दूसरी ओर उत्तर क्षेत्र के जिन चार वार्ड 3, 4, 5 और 6 को दक्षिण क्षेत्र के साथ जलप्रदाय के लिये शामिल किया गया था। इन वार्डों में 15 अप्रैल को पेयजल प्रदाय नहीं हो पाया। बताया जाता है कि पंप फेल होने के कारण इन क्षेत्रों में पेयजल प्रदाय बाधित हो गया।

टाटा कंपनी के कारण दूषित पानी मिला

15 अप्रैल को दक्षिण की कुछ कालोनियों में दूषित, बदबूदार और मटमैला पानी नलों से आने की शिकायतें लोगों ने अंिधकारियों से की। बताया जाता है कि उक्त कालोनियों में टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट काम चल रहा है। कंपनी के कर्मचारियों ने लाइन खोदने के दौरान कई जगह पेयजल पाइप लाइन, सीवर लाइन तोड़ दी हैं इस कारण जलप्रदाय के दौरान सीवरेज का पानी नलों से लोगों के घरों तक पहुंच गया।

यह है गंभीर डेम की स्थिति

मंगलवार सुबह गंभीर डेम में 729 एमसीएफटी पानी स्टोर था। दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय के दौरान कुल 7.680 एमसीएफटी पानी की खपत हुई। पिछले वर्ष गंभीर डेम में 681 एमसीएफटी पानी स्टोर था उसके मुकाबले इस वर्ष डेम में स्टोर पानी की स्थिति ठीक है, लेकिन इसी पानी को 30 जून तक पेयजल सप्लाय के लिए उपयोग में लिया जाना है।

इनका कहना

दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रही। उत्तर क्षेत्र के कुछ वार्डों में जलप्रदाय बाधित हुआ।

प्रकाश शर्मा, जलकार्य समिति प्रभारी नगरनिगम

Next Post

हीरे बताकर कांच के टुकड़े दे गए ट्रक ड्राइवर से 50 हजार की ठगी

Tue Apr 15 , 2025
पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप मोहन नगर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर के साथ धोखाधड़ी हो गई। उन्हें दो ठग हीरे बताकर चांवल की पोटली में बंधे कांच के टुकडे दे गए और बदले में 50 […]