फर्जी पुलिस ने ग्रामीण से दिनदहाड़े लूटे 25 हजार रुपए

चरस होने की बात कहकर झोले से जांच के बहाने निकाले रुपए

बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। पोते की शादी की पत्रिका बांट रहे एक ग्रामीण से मंगलवार को भरी दोपहरी में नगर के भीड़ भरे क्षेत्र लूट की वारदात हो गई। बदमाश ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए ग्रामीण के झोले में चरस होने की बात कहकर जांच की और उसमें रखे 25 हजार रुपए लूट लिए। ग्रामीण ने रुपए पाने की कोशिश की लेकिन बदमाश रुपयों सहित फरार हो गया।

ग्राम अकोलिया निवासी कालू सिंह के पोते की 18 अप्रैल को शादी है। जिसके चलते वह मंगलवार को बडऩगर किराना व अन्य सामान लेने और शादी की पत्रिका परिचितो को बांटने आया था। जानकारी अनुसार ग्रामीण किराना खरीदने के बाद जब ग्रामीण पंडरीनाथ कुण्ड के रास्ते स्थित एक वकील के निवास पर पत्रिका दे कर वापस आ रहा था कि पीछे से एक हट्टा कट्टा व्यक्ति हेलमेट पहने लाल रंग की बाइक पर आया व ग्रामीण की कालर पकड़ कर बोला मैं पुलिस वाला हंू तेरे झोले में चरस है। मंैने तीन लोगों को और पकड़ा है। तू घबरा क्यों रहा है।

जिस पर ग्रामीण अपनी सफाई देने लगा और झोला बताया तो बाइक सवार व्यक्ति ने बाइक पर बैठे-बैठे ही झोले में से रूपये निकाल लिए।

20 फीट तक घिसटा बाइक के साथ

बाइक सवार ने रुपए निकाले तो ग्रामीण ने ललकारा व बाइक के करियर को पकडक़र रुपए वापस मांगने लगा किन्तु लूटेरे ने बाइक आगे बढ़ा दी। जिस पर ग्रामीण लगभग 20 फीट तक बाइक के साथ घिसटता गया। जिसमें ग्रामीण के कपड़े फट गये और कोहनी व घुटने में चोट आई।

पीडि़त ने लूटेरे को पकडऩे के लिए चिल्लाकर लोगों से गुहार भी लगाई। किन्तु आसपास के लोग माजरा समझ पाते इससे पहले ही बाइक सवार लुटेरा भीड़ को चिरता हुआ बेखौफ तेजाजी चौक से गांधी चौक होते हुए रफूचक्कर हो गया।

पहले से ही पीछे लगा था लुटेरा?

यह तो गनीमत रही की ग्रामीण ने बड़ी राशि किराना व्यापारी को दे दी थी। नहीं तो ग्रामीण को वकील के यहां निमंत्रण देना 25 हजार के बजाय लाख रूपये से अधिक से हाथ धोना पड़ता। फुटेज के अनुसार ग्रामीण के पीछे लुटेरा शायद पहले से लगा था। लुटेरा दो मिनट बाद ग्रामीण के पीछे गया व दो मिनट कुण्ड पर इंतजार करने के बाद वापसी में पीछे से आकर वारदात को अंजाम दिया। इस प्रकार पूरे घटनाक्रम में बमुश्किल 4 या 5 मिनट लगे होंगे।

Next Post

ग्राम मुलथान में सीमांकन करने गई राजस्व टीम पर हमला

Tue Apr 15 , 2025
बदनावर, अग्निपथ। ग्राम मुलथान में सोमवार दोपहर कृषि भूमि का सीमांकन करने बदनावर से गई राजस्व टीम पर गांव के आदिवासी किसान परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। महिला राजस्व निरीक्षक को बचाने के दौरान पटवारी संजय जाट के साथ ही ग्राम कोटवार व दो पड़ोसी किसान घायल हो […]