विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना- पुरानी घोषणा को ही सीएम ने फिर दोहराया
धार, अग्निपथ। शहर में मेडिकल कॉलेज को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। गंधवानी से विधायक और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने धार में पहले से घोषित मेडिकल कॉलेज की पुरानी घोषणा को ही दोहराया है। सिंघार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को उनके अफसर सही जानकारी नहीं दे रहे, इसलिए वे पुरानी घोषणाओं को ही फिर से मंच से दोहरा रहे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को रतलाम में आयोजित वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में धार में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही। इस पर उमंग सिंघार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ट्ववीट किया है कि मेडिकल कॉलेज की यह कोई नई घोषणा नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कॉलेज की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और यहां तक कि भवन का वर्चुअल भूमिपूजन भी विधानसभा चुनाव से पहले हो चुका है। जिस ज़मीन पर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया था, वह ग्रीन बेल्ट में आती है, जिससे मामला अटक गया। अब मुख्यमंत्री उसी घोषणा को नए अंदाज़ में दोहरा रहे हैं।
ग्रीन बेल्ट की जमीन होने से अटका प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि धार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटति भूमि ग्रीन बेल्ट की है, उसके मॉडिफिकेशन की प्रकिया अभी जारी है, हालांकि इससे पहले ही लोक स्वास्थय व चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके निर्माण के लिए 260 करोड़ की राशि के टेंडर निकाल दिए थे। इससे पहले भी लैड़ यूज को नजर अंदाज करते हुए 2 करोड़ 95 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल बनाई गई थी। बाउंड्रीवाल निर्माण के बावजूद भी बारिश का पानी वहां घुस रहा था।
निजी हाथों में होगा संचालन
पीपीपी यानि पब्लिक प्राइवेट पॉर्टििसपेशन के तहत निजी कंपनी द्वारा उक्त मेडिकल कॉलेज का निर्माण और संचालन किया जाएगा, लेकिन शासन भी इस में भागीदार रहेगा। इसमें हर वर्ग को इलाज के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा।