ग्राम मुलथान में सीमांकन करने गई राजस्व टीम पर हमला

बदनावर, अग्निपथ। ग्राम मुलथान में सोमवार दोपहर कृषि भूमि का सीमांकन करने बदनावर से गई राजस्व टीम पर गांव के आदिवासी किसान परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। महिला राजस्व निरीक्षक को बचाने के दौरान पटवारी संजय जाट के साथ ही ग्राम कोटवार व दो पड़ोसी किसान घायल हो गए। सूचना मिलने पर बचाव के लिए बदनावर से पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया।

बाद में पुलिस ने पटवारी संजय जाट की रिपोर्ट पर पांच नामजद व अन्य आरोपीगण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। फरियादी ने रिपोर्ट में बताया कि मुलथान में तहसील कार्यालय बदनावर के पत्र के पालन में राजस्व निरीक्षक विनीता पटेल के साथ ग्राम कोटवार पर्वत सिंह व सोमेश्वर को साथ लेकर सर्वे नंबर 571/18 रकबा 2.023 हेक्टेयर की सीमाओं का सीमा चिन्ह कायम करवाने के लिए आवेदक पूंजा पिता सुखराम वसुनिया निवासी मुलथान के खेत पर गए थे।

जहां 1 बजे सीमांकन के दौरान भूमि का सीमा चिन्ह बताए जाने पर आवेदक आरोपी पूंजा और उसके लडक़े रमेश ने सीमा चिन्ह मानने से मना कर दिया और गालियां देने लगे। इस दौरान वहां गणेश पिता पूंजा, अर्जुन पिता रमेश, देवीलाल पिता रमेश भी आए और गाली गलौज कर हंगामा कर पटवारी व राजस्व निरीक्षक पटेल को मारने दौड़े।

आरोपी देवीलाल ने पटवारी को लकड़ी से मारपीट कर कई जगह चोट पहुंचाई। कोटवार सोमेश्वर ने बीच बचाव किया तो वहीं पेड़ की टूटी डाली से गणेश ने उसके साथ मारपीट की। इतने में लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर बीच बचाव करने खेत पड़ोसी रमेश पिता सोमा व नंदू पिता लूणा भील आए तो आरोपीगण ने उनके साथ भी मारपीट की।

आरोपी पूंजा तथा उसके साथी यह कह कर कि तुम हमारे खेत का गलत सीमांकन कर रहे हो, हमें सीमांकन नहीं करने दिया तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। इतने में अन्य व्यक्ति भी आ गए। उन्होंने भी गाली गलौज कर हंगामा किया। जिसका वीडियो भी बनाया। सभी आरोपी कहने लगे कि आज तो बच गए हो आइंदा हमारे हिसाब से नपती नहीं की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर पुलिस थाने पर रिपोर्ट की।

पुलिस ने चारों घायलों का मेडिकल करवाया। मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। तहसीलदार सुरेश नागर ने तत्काल पुलिस थाना व अस्पताल पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज करवाया। उन्होंने बताया कि इस सर्वे नंबर की भूमि का सीमांकन करने के लिए राजस्व टीम पांचवीं बार मौके पर गई थी। किंतु आरोपीगण ने उन्हें सीमांकन नहीं करने दिया। आरोपीगण को यह भूमि पट्टे पर मिली थी। बाद में यहां तालाब बनाया गया।

Next Post

धार मेडिकल कॉलेज को लेकर सियासत गरमाई

Tue Apr 15 , 2025
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना- पुरानी घोषणा को ही सीएम ने फिर दोहराया धार, अग्निपथ। शहर में मेडिकल कॉलेज को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। गंधवानी से विधायक और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना […]

Breaking News