हनुमान चालीसा का किया पाठ, ज्ञापन पुण्य सलिला में प्रवाहित किया
उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा तट पर पेेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को विभिन्न विभागों के पेंशनर्स शिप्रा नदी में उतरकर जल सत्याग्रह पर बैठ गए। राणोजी की छत्री के सामने जल में उतरकर उन्होंने ज्ञापन प्रवाहित कर अपनी मांगें शासन के समक्ष पहुंचाने का प्रयास किया।
मध्य प्रदेश प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जोशी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कई जिलों से पेंशनर्स शामिल हुए। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन शिप्रा नदी में प्रवाहित किया। पेंशनर्स की प्रमुख मांग है कि 1 जनवरी 2006 से लंबित 32 महीने का एरियर दिया जाए। श्री जोशी ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों को 27 महीने का एरियर मिल चुका है, लेकिन पेंशनर्स को अभी तक नहीं मिला। धारा 49 की वजह से पेंशनर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस धारा को समाप्त करने की मांग की।
सर्वोच्च न्यायालय ने 15 साल पहले स्पष्ट किया था कि पेंशन एक अधिकार है। यह मुख्यमंत्री या अन्य राजनीतिज्ञों की इच्छा पर निर्भर नहीं करता। कोर्ट ने यह भी कहा था कि सरकार वित्तीय बोझ का बहाना बनाकर पेंशनर्स की बकाया राशि को नकार नहीं सकती। पेंशनर्स का कहना है कि सरकार से कई बार चर्चा का प्रयास किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जल सत्याग्रह के दौरान बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने नारेबाजी की और सरकार से मांगों के समाधान की गुहार लगाई।
इस अवसर पर श्याम जोशी प्रांताध्यक्ष प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन, शमशेर सिंह तोमर उप प्रांताध्यक्ष, बाबूलाल शर्मा प्रांतीय महामंत्री, कोमल भुतड़ा संभागीय अध्यक्ष, अशोक दुबे जिला अध्यक्ष, सुरेश कुमार जायसवाल प्रांताध्यक्ष विधुत पेंशनर्स एसोसिएशन, सुरेश बाबू खरे प्रांतीय उपाध्यक्ष, दिनेश सोलंकी संभागीय अध्यक्ष , अभय जैन सचिव, जगदीश शर्मा, भगवान सिंह उपाध्याय के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ एवं जल सत्याग्रह का आयोजन किया गया।
मनोहर गिरी प्रांतीय संगठन मंत्री, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, डॉ. पवन व्यास अध्यक्ष नगर निगम पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन सहित अनेक पेंशनर्स एवं कर्मचारी संगठनों के प्रत्यक्ष समर्थन से उत्साहित बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर ,धार, झाबुआ, जबलपुर, मंदसौर, नीमच,आगर, शाजापुर, उज्जैन, ग्वालियर, अनुपपुर, मुरैना, बालाघाट, कटनी, चचाई, भोपाल, नरसिंहपुर, देवास, बड़वानी, शुजालपुर के साथ ही पुरे प्रदेश भर से 800 से अधिक पेंशनर्स इस जल सत्याग्रह एवं हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर रामघाट पर प्रदर्शन किया
हनुमान चालीसा का जल में किया पाठ
राणोजी की छत्री के सामने पेंशनर्स मोर्चा के महिला और पुरुष सदस्यों ने उतर कर सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने के लिये हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। इस दौरान राणोजी की छत्री से एनाउंसमेंट होता रहा कि सीढिय़ों पर काई है, कोई दुर्घटना ना हो जाये, इसलिये संभलकर नदी में उतरें। हालांकि इसके बावजूद सैंकड़ों मोर्चा सदस्यों ने जल में उतर प्रदर्शन का भागीदार होने का प्रयास किया।