खाना-पीना देने वाली महिला को स्ट्रीट डॉग ने काटा

हाथ और पैर में काटकर किया घायल

उज्जैन, अग्निपथ। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही स्ट्रीट डॉग के मिजाज भी बदल गये हैं। भीषण गर्मी से परेशान स्ट्रीट डॉग ने उसको खाना पीना देने वाली जीएसटी विभाग की महिला कर्मचारी पर सुबह घर के बाहर हमला कर दिया। महिला कुछ समझ पातीं उसके पहले कुत्ते ने उनके पैर व हाथों में काटकर लहूलुहान कर दिया। किराएदार ने शोर सुनकर उन्हें बचाया और चरक अस्पताल लेकर पहुंचा।

अभिषेक नगर निवासी संगीता पति संजय शुक्ला जीएसटी विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे वह नींद से जागीं और बाउंड्री के मेनगेट को खोला। बाहर स्ट्रीट डॉग बैठा था। गेट खुलते ही उसने अचानक से हमला कर दिया।

डॉग ने संगीता शुक्ला के पैर व हाथों में काटकर गंभीर घाव कर दिए। शोर सुनकर उनके मकान में किराए से रहने वाला अमित बघेल दौडकऱ आया। उसने पहले स्ट्रीट डॉग को भगाया फिर संगीता शुक्ला को घायल हालत में लेकर चरक अस्पताल पहुंचा।

हम उसे पानी, दूध और खाना देते थे

संगीता शुक्ला ने बताया कि जिस स्ट्रीट डॉग ने उन्हें काटकर घायल किया है उसे पानी, दूध व भोजन वह स्वयं ही देते थे। मोहल्ले के लोगों को ऐसा लगता था कि उक्त स्ट्रीट डॉग को हमने पाल रखा है, लेकिन हम तो मानवता के नाते उसे खाना देते थे। हमें नहीं पता था कि वही स्ट्रीट डॉग इस तरह हमला कर सकता है।

Next Post

पेंशनर्स मोर्चा सदस्यों ने शिप्रा नदी में उतरकर किया जल सत्याग्रह

Wed Apr 16 , 2025
हनुमान चालीसा का किया पाठ, ज्ञापन पुण्य सलिला में प्रवाहित किया उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा तट पर पेेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को विभिन्न विभागों के पेंशनर्स शिप्रा नदी में उतरकर जल सत्याग्रह पर बैठ गए। राणोजी की छत्री के सामने जल […]