21.69 लाख रुपए की शराब पकड़ी
धार, अग्निपथ। जिले में नए ठेकों के संचालन के बाद जिले में लगातार आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा वही अवैध शराब को लेकर विभाग सख्त है। वही जिले में आबकारी ठेका व्यवस्था अंतर्गत वर्ष 25-26 के लिये जिले में 88 मदिरा दुकानों को एकल समूह धार का लॉटरी के माध्यम से संचालन किया जा रहा है।
राजस्व सुरक्षा की दृष्टि से तथा धार जिला शराब बंदी प्रदेश गुजरात के समीप होने एवं जिले से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने से अवैध मदिरा के परिवहन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर जिला धार के आदेश पर राजनारायण सोनी, सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार, के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के धारण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध विभाग लगातार करवाई कर रहा है।
1 अप्रैल से जिले में नए सत्र के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 159 केस बनाए हैं। इनमें एक दर्जन बड़े प्रकरण भी शामिल हैं। वही उपनिरीक्षक आर के शुक्ला में बताया कि धार आबकारी ठेका व्यवस्था के तहत इस वर्ष के लिए 88 शराब दुकानों के एकल समूह धार का ठेका दिया है। वही सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में अभियान चलाकर दो सप्ताह में 159 प्रकरण बनाए गए हैं। इनमें 92 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 महत्वपूर्ण और बड़े प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वही विभाग द्वारा जिले में अलग अलग टीम बनाकर अवैध शराब को लेकर की गई कार्रवाई की जिसमे 473.68 लीटर देसी शराब, 715 लीटर हाथभट्टी शराब, 10 लीटर ताड़ी, 466.78 लीटर विदेशी शराब, 1380.80 लीटर बीयर पकड़ी है। इस दौरान एक चार पहिया वाहन, दो बाइक समेत कुल तीन वाहन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 3763 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया क है। जब्त सामग्री व वाहन का अनुमानित मूल्य 21.69 लाख रुपए है पकड़ी गई है वही आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश से गुजरात अवैध शराब का कारोबार
वही गुजरात मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से लगा हुआ है इस लिए गुजरात मे अवैध शराब का चलन है वही गुजरात के लिए भी धार जिले में तीन नेशनल हाइवे गुजरते हैं। जिला शराब बंदी प्रदेश गुजरात के पास है। जिसके कारण यहां से गुजरात की ओर अवैध शराब भेजने की आशंका ज्यादा रहती है। जिसके चलते कई ब्लैकर सक्रिय हो जाते हैं।
सहायक आयुक्त सोनी के अनुसार नए ठेके होने के बाद अन्य जिलों की शराब अन्य जिलों में बेचने का काम करते है वही अन्य जिलों की शराब पर धार जिले की आबकारी टीम ने अच्छी करवाई की है वही विभाग ब्लोकरो पर भी नजर बनाए हुए है। वही आबकारी विभाग ने शुरुआत से ही अवैध शराब पर नकल कस दी थी।