पंचक्रोशी यात्रा में हेड काउंटिंग कैमरे से होगी यात्रियों की गिनती

सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे लगेंगे, 23 अप्रैल से शुरू हो रही है पंचक्रोशी यात्रा

उज्जैन, अग्निपथ। पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। मालवा क्षेत्र की प्रमुख धार्मिक यात्रा की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। इस बार प्रशासन द्वारा प्रत्येक पड़ाव स्थल पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये कैमरे से निगरानी रखने की तैयारी की जा रही है। वहीं इन कैमरों से यात्रियों की सही संख्या भी सामने आयेगी।

23 अप्रैल से शुरू हो रही 118 किलोमीटर लंबी पंचकोशी यात्रा में इस बार हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जिला प्रशासन इसे 2028 सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयोग के रूप में देख रहा है। भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इस बार यात्रा मार्ग पर हेड काउंटिंग मशीनें लगाई जाएंगी।

इन मशीनों के जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि प्रत्येक पड़ाव पर कितने श्रद्धालु पहुंचे, कहां सबसे अधिक भीड़ है और किस स्थान पर भीड़ को डायवर्ट करने की ज़रूरत है। हेड काउंटिंग कैमरों की मदद से सिंहस्थ के लिए क्राउड मैनेजमेंट की प्रैक्टिकल रिहर्सल भी हो जाएगी।

क्राउड मैनेजमेंट अधिक सटीक और प्रभावी होगा

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पंचकोशी यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर हेड काउंटिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे रियल टाइम में श्रद्धालुओं की संख्या की निगरानी की जा सकेगी। इससे यह भी पता चलेगा कि व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार पर्याप्त थीं या नहीं।

प्रशासन का मानना है कि यह तकनीकी प्रयोग आगामी सिंहस्थ महापर्व के पहले बड़े आयोजन की तैयारी का हिस्सा है, जो आने वाले वर्षों में क्राउड मैनेजमेंट को अधिक सटीक और प्रभावी बनाएगा।

नागचंद्रेश्वर से शुरू होगी पंचक्रोशी यात्रा

पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा सराफा बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। जिसमें प्रमुख पड़ाव—पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदिया, जैथल और उंडासा रहेंगे। इसके अतिरिक्त शनि मंदिर त्रिवेणी, राघौपिपल्या, नलवा, सोडंग और केडी पैलेस जैसे उप-पड़ाव भी शामिल रहेंगे। समापन नागचंद्रेश्वर मंदिर लौटने के बाद शिप्रा नदी में स्नान के साथ होगा।

50 हजार श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

इस बार यात्रा में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पहली बार यात्रा मार्ग पर हेड काउंट कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे वास्तविक आंकड़ों के आधार पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा सकेगी।

Next Post

हत्या की सूचना पर पुलिस बैरछा पहुंची तो व्यक्ति जीवित मिला

Wed Apr 16 , 2025
नागदा, अग्निपथ। बैरछा निवासी एक व्यक्ति पुलिस थाने पहुंचा और उसके भाई की हत्या होने की बात कहीं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग किया तो व्यक्ति जीवित मिला, परिजनों ने सुचर्नाकर्ता को मानसिकरुप से विक्षिप्त होना बताया। उक्त […]