त्रिवेणी संग्रहालय में सांस्कृतिक प्रस्तुति से शिव आराधना

तीन दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव की शुरुआत

उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की नगरी में हर जगह शिव विवाह का उत्साह और उल्लास छाया रहा। गुरुवार को महाकाल मंदिर सहित जहां अन्य शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं ने पूजन-अभिषेक व दर्शन लाभ लिया तो त्रिवेणी संग्रहालय में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव की शुरुआत हुई। इसमें भगवान शिव पर आधारित लोक नाट्य के मंचन के अलावा कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति दी।

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की संस्था त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में पहली सांझ मालवा की सुप्रसिद्ध लोकनाट्य शैली माच में शिव आधारित माच लोकनाट्य राजा चत्रमुकुट का मंचन उस्ताद कालूराम माच मण्डल के कलाकारों ने किया। इस प्रस्तुति का निर्देशन पं. ओमप्रकाश शर्मा, उज्जैन ने किया।

इसके पश्चात हर्षिता वर्मा एवं साथी, इंदौर के कलाकारों द्वारा शिव आधारित कथक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति में कलाकारों ने गणेश वंदना, महाकाल वंदना एवं शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप और उनकी विविध भाव अभिव्यक्तियों का प्रदर्शन सुधी दर्शकों के मध्य किया। 13 मार्च तक समारोह के प्रत्येक दिन भारतीय संस्कृति के विविध आयामों के अन्तर्गत गायन, संगीत तथा स्तुति आदि भाव प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान शिव की आराधना कलात्मक रुप से सम्पादित की जाती है। आयोजन का उद्घाटन विधायक पारस जैन, विधायक ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

आज शाम को उज्जैन के कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति

समारोह के दूसरे दिन 12 मार्च को दोपहर 2 बजे लोक साहित्य में शिव परंपरा: आन्ध्रप्रदेश के सन्दर्भ में विषय पर केन्द्रित व्याख्यान मुख्यवक्ता डॉ. पेरिसेट्टी श्रीनिवासराव, विजयवाड़ा, ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत करेंगे एवं संध्याकालीन प्रस्तुतियों में शिव आधारित बघेली गायन, शीला त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। अंतिम प्रस्तुति में परिधी नीमा एवं साथी, उज्जैन के कलाकारों द्वारा शिव आधारित कथक समूह नृत्य का मंचन होगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिवस 13 मार्च को मंदिर विज्ञान: भार्गव क्षेत्र के शिव मंदिरों के परिपेक्ष्य में विषय पर केन्द्रित व्याख्यान में केरल से पधारे श्री पुडयूर जयनारायणन, तंत्री, श्री राजराजेश्वर शिव क्षेत्रम, थेलिपरम्बा अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम निर्मल शिवगंगा भरतनाट्यम समूह नृत्य, राशि शर्मा एवं साथी, इंदौर के कलाकार प्रस्तुत करेंगे और द्वितीय प्रस्तुति में बलवंत पौराणिक एवं साथी, भोपाल के कलाकारों द्वारा शिव केन्द्रित भजन गायन की प्रस्तुति के साथ इस त्रिदिवसीय पर्व का समापन होगा।

नि:शुल्क प्रवेश

तीन दिवसीय ‘महाशिवरात्रि पर्व’ में आयोजित हो रहे सभी कार्यक्रम सुधी दर्शकों के लिये पूर्णत: नि:शुल्क हैं। सपरिवार इष्टमित्रों सहित पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Next Post

रेल कारखाने का पश्चिम रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण अच्छे कार्य के लिए 1.22 लाख पुरस्कार की घोषणा

Thu Mar 11 , 2021
मुंबई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने 4 गत दिनों भावनगर कारखाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कोच अनुरक्षण, यात्री सुविधाओं, संरक्षा, कर्मचारी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चरल कार्य से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को देखा और इस दौरान कारखाने के विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे अच्छे […]