तराना के पास बदमाश की लाश मिली थी, हत्या की आशंका में पुलिस ने उसके दोस्त को उठाया

उज्जैन, अग्निपथ। तराना थाना क्षेत्र स्थित कालीसिंध नदी के पास मंगलवार दोपहर पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की थी। उसके शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को पता चला कि वह रिकार्डेड बदमाश है। इस पर पुलिस को अंदेशा हुआ कि उसकी हत्या हो सकती है।

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि धर्मेंद्र पिता रघुवीर सिंह गुर्जर निवासी हारूखेडी की हत्या हुई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या की आशंका में उसके दोस्त अर्जुन को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है एक-दो दिन में पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है।

दोस्त के घर के सामने बाइक खड़ी करने पर बदमाशों ने पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में रहने वाले दोस्त के घर मिलने गए युवक को क्षेत्र के बदमाशेां ने पीट दिया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कोटमोहल्ला का रहने वाला राज पिता महेश गुजरिया उम्र 22 साल जयसिंहपुरा में रहने वाले अपने दोस्त शुभम से मिलने गया था। उसने शुभम के घर के सामने बाइक खड़ी की तो क्षेत्र के दो-तीन बदमाशों ने आकर उसे बाइक खड़ी करने से मना किया और गाली-गलोज करने लगे। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने उसे पीट दिया। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Post

उज्जैन की बेहतर छबि लेकर श्रद्धालु घर लौटें, ऐसा कामकाज हमारा होना चाहिए

Thu Apr 17 , 2025
पत्रकारों से मेल-मुलाकात में कलेक्टर रोशनसिंह ने व्यक्त की अपनी भावनाएं उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय सेवक के लिए उसके जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार यह है कि जिस जगह उसकी पदस्थी है, उस जगह के नागरिक उसके जाने के बाद उसकी कार्यप्रणाली को लेकर उसे याद करें। यह बात उज्जैन जिले […]
रोशन कुमार सिंह