एमआर-5 रोड की कॉलोनियों के रहवासी ट्रेंचिंग ग्राउंड के धुएं से परेशान

सुबह शुद्ध हवा की जगह धुआं जा रहा फेफड़ों में, ट्रेंचिंग ग्राउंड से 12 कॉलोनियां जद में

उज्जैन, अग्निपथ। एमआर-5 हाइवे रोड से लगी कालोनियों के रहवासी ट्रेंचिंग ग्राउंड से निकलने वाले धुएं से परेशान हैं। सुबह और शाम विजिबिलिटी कम होने के साथ ही फेफड़ों में गंदा धुंआ भरता रहता है। ऐसे में रहवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर तो पड़ ही रहा है साथ ही लोगों का अब घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सुबह मार्निंग वॉक करने वालों को भी मजबूरी में शुद्ध हवा की जगह धुआं ग्रहण करना पड़ रहा है।

5 हजार से अधिक लोग परेशान

शहर के सेंट पॉल स्कूल से लेकर रणकेश्वरधाम तक बनी कालोनियों के करीब 5 हजार से ज्यादा रहवासी धुएं से परेशान हंै। रहवासियों का आरोप है कि एमआर-5 पर बने ट्रेचिंग ग्राउंड के कारण तिरुपति सोलिटेयर के एबीसी एक्सटेंशन, महालक्ष्मी नगर, कैलाश एम्पोरियम, शीतल नगर सहित 12 कॉलोनी के रहवासी धुंए से परेशान हैं।

घर से निकलना मुश्किल

लोगों का कहना है कि इस धुएं के कारण स्वास्थ खराब हो रहा है। कालोनी में रहने वाले आश्विन चौपड़ा ने बताया कि बुधवार को स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। कॉलोनी में इतना धुआं था कि पूरी कालोनी धुएं से भरी थी। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। रहवासियों ने आरोप लगाया कि कई बार इसकी शिकायत विधायक अनिल जैन और नगर निगम में की लेकिन किसी ने भी हमारी नहीं सुनी। ट्रेचिंग ग्राउंड में आग कौन लगाता है ये भी नहीं पता, आग लगाने के बाद हवा के रुख से धुआं कालोनियों में जमने लगता है। जिसके बाद घर बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। गर्मी के दिन होने बाद भी बच्चो को धुएं के कारण बाहर नहीं निकलने दे रहे है।

मार्निंग वॉक करने वाले भी परेशान

सुबह के समय एमआर-5 रोड पर मार्निंग वॉक का शौक रखने वाले बड़े बुजुर्ग निकलते हैं। लेकिन उनको शुद्ध हवा नसीब नहीं हो पाती। केवल पैदल चलकर वह अपनी एक्सरसाइज पूरी कर लेते हैं, लेकिन असली फायदा को जो शुद्ध हवा का मिलना चाहिये वह नहीं मिल पाता। किसी तरह से वह अपने पैरों के बल पर चलकर सुबह की सैर का लाभ प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

Next Post

भाजयुमो ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी का पुतला फूंका

Thu Apr 17 , 2025
गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार कर देश की जनता को धोखा दिया-निगम सभापति कलावती यादव उज्जैन, अग्निपथ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। गांधी परिवार के उक्त भ्रष्टाचार व देश की जनता के साथ […]