उज्जैन पुलिस ने जारी किया घिबली आर्ट को लेकर अलर्ट

उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों घिबली आर्ट को लेकर लोग बड़े उत्सुक हैं। इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट पर घिबली आर्ट सर्च कर अपने फोटो जनरेट कर रहे हैं। लेकिन उज्जैन पुलिस की मानें तो ऐसा करना काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसके चलते उज्जैन एसपी ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें घिबली आर्ट बनाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया है।

एसपी शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे एआई जनरेटेड घिबली इमेज से जुड़ी साइबर सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जापानी एनिमेशन आर्ट घिबली से प्रेरित एआई जनरेटेड इमेजेस तेजी से वायरल हो रही हैं। यह ट्रेंड इतना लोकप्रिय हो चुका है कि हर सोशल मीडिया यूजर अपने और अपने परिवार के फोटो को घिबली स्टाइल में बदल रहा है।

शर्मा का कहना है कि साइबर अपराधी ऐसे ट्रेंड्स का लाभ उठाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। जैसे ही कोई विषय इंटरनेट पर अधिक सर्च होने लगता है, अपराधी उससे संबंधित फेक ऐप्स, वेबसाइट्स और एपीके फाइलें तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। यदि कोई यूजर गलती से ऐसा फेक ऐप डाउनलोड कर लेता है तो उसके डिवाइस से निजी डेटा, फोटो, कॉन्टैक्ट्स और बैंकिंग जानकारी साइबर अपराधियों के हाथ लग सकती है। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हो सकता है, बल्कि आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग भी किया जा सकता है।

घिबली आर्ट बनाते समय ये सावधानियां रखें

  • कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी सुरक्षा, रिव्यू और सोर्स की जांच करें।
  • वॉट्सऐप, टेलीग्राम या अन्य माध्यमों से प्राप्त अज्ञात एपीके फाइलों को डाउनलोड न करें।
  • एआई इमेज जनरेटर ऐप्स को आधिकारिक वेबसाइट या वेरिफाइड ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  • घिबली इमेज जेनरेशन या संबंधित सेवा का दावा करने वाली किसी भी अन वेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें।
  • साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

Next Post

एमआर-5 रोड की कॉलोनियों के रहवासी ट्रेंचिंग ग्राउंड के धुएं से परेशान

Thu Apr 17 , 2025
सुबह शुद्ध हवा की जगह धुआं जा रहा फेफड़ों में, ट्रेंचिंग ग्राउंड से 12 कॉलोनियां जद में उज्जैन, अग्निपथ। एमआर-5 हाइवे रोड से लगी कालोनियों के रहवासी ट्रेंचिंग ग्राउंड से निकलने वाले धुएं से परेशान हैं। सुबह और शाम विजिबिलिटी कम होने के साथ ही फेफड़ों में गंदा धुंआ भरता […]