वाहन किराए का फर्जी एग्रीमेंट कर करोड़ों की धोखाधड़ी

1.65 करोड़ के 18 वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

देवास, अग्निपथ। पुलिस ने वाहन धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने राजेश्वरी ट्रैवल्स के नाम से चल रहे फर्जी कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 1.65 करोड़ रुपए की कीमत के 18 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं। मामले में एक आरोपी सावन उर्फ अमन कौशल (25) को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा आरोपी युवराज सिंह चौहान फरार है। आरोपियों ने राजेश्वरी ट्रैवल्स के नाम से एजेंसी खोली थी। वे वाहन मालिकों से संपर्क कर उनके वाहनों को एजेंसी से अटैच करने का झांसा देते थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी वाहन मालिकों से किराए का एग्रीमेंट करते थे। शुरुआती एक-दो महीने तक किराया देते थे। इसके बाद भुगतान बंद कर देते थे। वाहन मांगने पर लौटाते नहीं थे। आरोपी इन वाहनों को अपने फायदे के लिए दूसरों को गिरवी रख देते थे।

मामला 31 मार्च को सामने आया। उज्जैन के रायपुरा गांव के भगवान सिंह सोलंकी ने बैंक नोट प्रेस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित सोलंकी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

खरगोन में देश के 448वें पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

Thu Apr 17 , 2025
खरगोन, अग्निपथ। शहर के एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित भवन में 17 अप्रैल को देश के 448वें नवीन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खरगोन पासपोर्ट केंद्र द्वारा खरगोन निवासी सतीश चन्द्र अक्का राजू का प्रथम पासपोर्ट बनाया गया। अतिथियों द्वारा केन्द्र पर बना प्रथम पासपोर्ट […]