दंगा कराना कांग्रेस की मंशा रही है: भीमावद

दिग्विजय सिंह के बयान पर विधायक ने किया पलटवार, दी चेतावनी

शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय आए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद वह मध्यप्देश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में दंगा कराने की बात कही थी। इसे लेकर विधायक अरूण भीमावद ने उन्हें  चेतावनी दी है कि वे अगली बार शाजापुर सोच-समझकर आएं। भाजपा उन्हें मुुंह तोड़ जवाब देगी।

विधायक अरूण भीमावद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो बात दिग्विजय सिंह के मुंह से निकली वह अंदर की बात निकली है। दंगा कराना कांग्रेस की मंशा रही है और दंगा कराने में हमेशा से कांग्रेस का हाथ रहा है। वही बात मीडिया के सामने चर्चा में आई है तो दिग्विजय सिंह ने यह बात कही है कि दंगा हमने कराया है। मैं दिग्विजय सिंह से कहना चाहता हूं कि शाजापुर की धरती पर जब भी आते हैं आग लगाने का काम करते हैं। पत्रकार मुकेश राठौर के साथ मुस्लिम लोगों नाम मारपीट की है। मुकेश राठौर पर हमला करने की ताकत भी उन लोगों को दिग्विजय सिंह के यहां आने से मिली है और उन्होंने यह घटना की है। मैं दिग्विजय सिंह को चेतावनी देता हूं कि वे अगली बार जब भी शाजापुर आएं सोच समझकर आएं। भारतीय जनता पार्टी उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। पत्रकार साथी मुकेश राठौर के साथ जो घटना के संबंध में मैंने प्रशासन से बात भी की है कि संबंधित अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। जो अपराधी सामने आ रहे हैं उन पर पहले भी कई केस हैं। हो सका तो उन पर जिला बदर तक की कार्रवाई भी करवाएंगे और पत्रकार साथी मुकेश राठौर को न्याय दिलाएंगे।

Next Post

एडीजी ने नीलगंगा और एसपी ने नरवर थाने का रात 2 बजे औचक निरीक्षण किया

Mon Apr 21 , 2025
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थानों की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाएं देखने पहुंचें आईपीएस अफसर उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर  आईपीएस अफसर अपने क्षेत्रों की कानून व्यवस्थाएं देखने के लिए निकले। वरिष्ठ आईपीएस अफसर एडीजी उमेश जोगा ने नीलगंगा थाने का औचक निरीक्षण किया। वे सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात […]

Breaking News