पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थानों की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाएं देखने पहुंचें आईपीएस अफसर
उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर आईपीएस अफसर अपने क्षेत्रों की कानून व्यवस्थाएं देखने के लिए निकले। वरिष्ठ आईपीएस अफसर एडीजी उमेश जोगा ने नीलगंगा थाने का औचक निरीक्षण किया। वे सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे अचानक नीलगंगा थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों का हाजरी रजिस्टर देखा और ड्यूटी चार्ट भी चेक किया।
अचानक एडीजी की उपस्थिति से थाने का पुलिस बल सकते में आ गया। थाने पर रखे कूलर से पानी बहते देख आईजी ने पुलिसकर्मियेां को समझाइश दी कि पानी साफ रखें। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों से चर्चा कर उनकी ड्यूटी लगाए जाने की जानकारी ली और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की।
नीलगंगा थाना शिफ्ट होगा
एडीजी जोगा ने बताया कि यह पुलिस विभाग की प्रोसेस है। सभी अफसर समय-समय पर अपनी रेंज के थानों की व्यवस्थाएं देखने के लिए औचक निरीक्षण करते हैं। पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी थे इसी क्रम में संभाग के सभी आईपीएस अफसर देर रात थानों में निरीक्षण करने पहुंचे थे। एडीजी जोगा नेेे कहा कि वे रात 2 बजे नीलगंगा थाने पहुंचे थे। यहां स्टॉफ मुस्तैद पाया गया। करीब एक घंटे तक थाने के लॉकअप, ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ, थाना प्रभारी की जानकारी ली।
स्टॉफ से चर्चा में सामने आया कि शासान द्वारा प्रस्तावित रोप वे प्रोजेक्ट के अंतर्गत नीलगंगा थाने की बिल्डिंग प्रभावित हो रही है। संभवत: थाना शिफ्ट करना होगा। यह भी जानकारी मिली कि हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित पार्किंग में थाने की बिल्डंग बनाई जाएगी। एडीजी ने जमीन का अवलोकन भी किया। इसी तरह एसपी प्रदीप शर्मा ने देर रात नरवर थाने का औचक निरीक्षण किया।