कोरोना ने फिर दी दस्तक; जरूरत पड़ी तो माधव नगर अस्पताल में बनाया जायेगा आइसोलेशन वार्ड

सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर सीएमएचओ डॉ. पटेल से करेंगे विचार विमर्श

उज्जैन, अग्निपथ। काफी समय के बाद इंदौर में कोरोना के  2 मरीज आए सामने आये हैं। पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है। उज्जैन का स्वास्थ्य विभाग भी इसके बाद अलर्ट मोड पर आ गया है। सिविल सर्जन-सीएमएचओ से इसको लेकर विचार विमर्श करेंगे।

इंदौर में आई कोविड पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह किडनी की बीमारी से ग्रसित थी। वहीं मूलरूप से देवास का निवासी युवक का इलाज जारी है। इंदौर सीएमएचओ ने देवास स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में जानकारी भेजी है। युवक को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात किया गया है। युवक के परिवार के लोगों के सैंपल लिये जाने की तैयारी की जा रही है।

माधव नगर को बनायेंगे आइसोलेशन वार्ड

सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि उनको मामले की जानकारी मिली है। इस संबंध में वह सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल से कांटेक्ट कर पूरी कार्ययोजना तैयार करेंगे। आवश्यकता पड़ी तो माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा। उज्जैन या आसपास कोई मरीज कोरोना का मिलता है तो उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा।

Next Post

दूधतलाई गुरुद्वारे में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाई

Tue Apr 22 , 2025
मायके वालों का आरोप पति के दूसरी महिला से संबंध के चलते उठाया घातक कदम उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित दूधतलाई के गुरुद्वारे में ग्रंथी चरणसिंह गिल की बहू ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात 2.30 बजे उसे पति ने फांसी के फंदे पर […]