दूधतलाई गुरुद्वारे में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाई

मायके वालों का आरोप पति के दूसरी महिला से संबंध के चलते उठाया घातक कदम

उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित दूधतलाई के गुरुद्वारे में ग्रंथी चरणसिंह गिल की बहू ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात 2.30 बजे उसे पति ने फांसी के फंदे पर लटका देखा। ससुरालजन बहू को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला के मायके वालों ने ससुरालजन पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामला जांच में लिया है।

टीआई अनिला पाराशर ने बताया दूधतलाई स्थित गुरुद्वारे में रहने वाली कंवलजीत ने अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 19 अप्रैल 2024 को उज्जैन में गुरुद्वारे में रहने वाले ग्रंथी के पुत्र गोविंद सिंह से उसका विवाह हुआ था। पति गोविंद सिंह गुरुद्वारे के पास होटल संचालित करता है। वह रात 2.30 बजे घर पहुंचा था। अंदर से दरवाजा बंद था। कुंडी बजाने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया तो उसने दरवाजे पर धक्का देकर तोडा।

अंदर देखा तो उसकी पत्नी कंवलजीत फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पत्नी को फंदे पर लटका देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन और अन्य लोग आ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और कंवलजीत को उतारकर जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।

पति का दूसरी लडक़ी से चक्कर

कंवलजीत का मायका इंदौर के निरंजनपुर का है। घटना की सूचना मिलने पर उसके मायके वाले भी आ गए। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर मायके से आए महिला के भाई गगनदीप और चाचा प्रदीप सिंह ने ससुराल पक्ष और उसके पति पर प्रताडऩा के आरोप लगाए। उन्होंनें बताया कि उसके पति गोविंद के दूसरी महिला से संबंध हैं।

कंवलजीत ने सोमवार रात 10 बजे आखरी बार माता-पिता से बातचीत की थी। गगनदीप ने कहा कि उसकी बातचीत से आत्महत्या कर लेने जैसी कोई कदम उठाएगी ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। भाई ने यह आरोप लगाया है कि संभवत: उसकी हत्या की गई है।

नवविहिता की मौत, वरिष्ठ स्तर पर होगी जांच

विवाह को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। नवविवाहिता की मौत का गंभीर मामला है। इसलिए इस मामले में पुलिस जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Next Post

मुख्य सडक़ों पर खुले पड़े विद्युत डीपी के बॉक्स दे रहे दुर्घटना को निमंत्रण

Tue Apr 22 , 2025
मेंटेनेंस के नाम पर हर माह भारी भरकम राशि की जा रही खर्च उज्जैन, अग्निपथ। शहर में कई जगह लगी हुई विद्युत डीपी के खुले बॉक्स दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। ये बॉक्स ऐसे स्थानों पर लगे हुए हैं, जहां दिनभर चहल कदमी बनी रहती है। ऐसे में जरा […]