महाकाल मंदिर में ई-कार्ट अब आम दर्शनार्थियों के लिये भी

मंदिर प्रशासक ने ई-कार्ट ड्राइवरों को दिये निर्देश- धूप में परेशान न हो दर्शनार्थी

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर मेें ई कार्ट का उपयोग अब आम दर्शनार्थी भी कर सकेंगे। तेज धूप में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मंदिर प्रशासक ने ई कार्ट ड्राइवरों को इसके निर्देश जारी किये हैं।

मंदिर परिसर में ई कार्ट की शुरुआत आम दर्शनार्थियों के लिये ही की गई थी। ताकि महाकाल महालोक प्रवेश द्वार (त्रिवेणी संग्रहालय), नीलकंठ द्वार से आम दर्शनार्थी मंदिर के प्रवेश द्वार तक आ-जा सकें। खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला-बच्चे आदि को ई-कार्ट से लाने-ले जाने के निर्देश भी जारी हुए थे। लेकिन बीच में अचानक ऐसा परिवर्तन हुआ कि ई-कार्ट ड्राइवर गाड़ी में सिर्फ प्रोटोकाल दर्शनार्थियों को ही सेवाएं दे रहे हैं।

कलेक्टर ने देखे हालात तो बदली व्यवस्था

सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने मंदिर में यह व्यवस्था देखी तो उन्होंने तुरंत व्यवस्था में सुधार के लिये अधीनस्थों को कहा। उस वक्त तेज गर्मी में बुजुर्ग व महिला दर्शनार्थी पैदल-पैदल परेशान होते हुए मंदिर के प्रवेश द्वार की ओर जा रहे थे, जबकि ई कार्ट खड़ी थी और उसके ड्राइवर एक ही गाड़ी में बैठकर टाइम पास कर रहे थे।

यह हालात देखकर कलेक्टर ने तुरंत अधीनस्थों को व्यवस्था बदलने का कहा। इसके बाद मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने सोमवार को ई-कार्ट ड्राइवरों को बुलाकर निर्देशित किया कि तेज धूप मेें आम दर्शनार्थी परेशान न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। ई-कार्ट का उपयोग सभी दर्शनार्थियों के लिये होगा।

सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ई-कार्ट सभी दर्शनार्थियों के उपयोग के लिये है। ड्राइवर सभी दर्शनार्थियों को प्रवेश द्वार तक लाने-ले जाने से इंकार नहीं करेंगे।

Next Post

प्रेमविवाह से नाराज परिजनों ने विवाहिता के ससुराल वालों पर किया हमला

Tue Apr 22 , 2025
बेटी को अगुवा कर ले गए उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित गिरिराज रतन कॉलोनी में रहने वाले युवक के घर पर शाजापुर के रहने वाले कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। बाद में पता चला कि शाजापुर की युवती ने यहां के युवक से प्रेम विवाह किया […]