उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत उत्कृष्ट पुलिसिंग सेवा के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने टीआई एन एस परिहार को आईएसओ प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया है।
यह सम्मान थाना महाकाल को अपराध की रोकथाम, अपराधियों की पहचान, कानून व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक शांति एवं सौहाद्र्र स्थापित करने तथा जरसेवा एवं अन्य पुलिसिंग गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह के दौरान एसपी प्रदीप शर्मा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय मानको पर आधारित सेवा: आईएसओ प्रमाणपत्र इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डजेशन है। यह प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली को प्रमाणित करता है और सिद्ध करता है कि थाना महाकाल पुलिस का संचालन विश्वस्तरीय प्रक्रियाओं के अनुरूप हो रहा है।