उज्जैन को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के संकल्प के साथ करें नए शैक्षणिक सत्र का श्री गणेश

शिक्षा के प्रचार प्रसार में सहयोग करने पर शिक्षा अधिकारियों को गुरु सांदीपनि सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। संभागीय अशासकीय शाला संगठन द्वारा नए शैक्षणिक सत्र को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसमें शिक्षा अधिकारियों एवं स्कूल संचालकों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम सब मिलकर नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे एवं कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए हम एक अभियान चलाएंगे।

कार्यक्रम में अशासकीय स्कूलों को सहयोग कर समन्वय से शासकीय योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सभी वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों का गुरु सांदीपनि सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अशासकीय स्कूलों के कई स्कूल संचालकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र उज्जैन ने सभी से आग्रह किया कि नए शैक्षणिक सत्र को लेकर हम लोग यह संकल्प ले की कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके एवं शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सभी नियमों का हम पालन कर समन्वय बनाकर कार्य करें।

जल्दी ही मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा की राशि

त्रिपाठी ने कहा कि नि:शुल्क शिक्षा की राशि भी सभी संस्थाओं को शीघ्र शासन के आदेश आते ही दी जाएगी। मान्यता नवीनीकरण में भी विभाग द्वारा बहुत ही सुगमता से कार्य करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से अधिकांश स्कूलों को मान्यता प्रदान की गई है।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बनाए नियमों के कारण कुछ स्कूल संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था किंतु हाई कोर्ट के आदेश के बाद वह परेशानी भी दूर हो गई आप शासन की योजना अपार आईडी रजिस्ट्रेशन एवं यूआइडी आदि का कार्य समय-समय पर पूरा करें जिससे शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी को प्राप्त हो सके।

सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थी तक पहुंचायें-बीआरसी

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उज्जैन शहर बीआरसी विजय पगारे ने कहा कि अशासकीय स्कूलों का सहयोग विभाग को हमेशा मिलता है और इसी कारण हम शिक्षा के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे नंबर वन बढऩे की ओर अग्रसर है।

हम सब मिलकर शासन की विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी को दिलाये एवं हम प्रयास करें कि सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ ही नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाये ताकि वह राष्ट्र एवं समाज की सेवा कर सकें।

नए सत्र के दौरान हम नए आधुनिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को मेरिट सूची में लाएं ताकि प्रदेश में उज्जैन का नाम भी गौरांवित हो सकें।

संस्थाओं से हमने सदैव समन्वय बनाये रखा

विशेष अतिथि सहायक परियोजना समन्वयक सुनील शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा सदैव शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को सदेव सहयोग के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाता है यही कारण है कि विभाग द्वारा मान्यता नवीनीकरण के कार्य को भी देर रात तक कर अधिकांश स्कूलों को मान्यता प्रदान की गई इस कार्य में श्री त्रिपाठी जी के नेतृत्व में उज्जैन अव्वल रहा है।

उज्जैन ग्रामीण बीआरसी राजकुमार पाल ने कहा कि संगठन एवं हमारे विभाग का कार्य समन्वय से होता है यही कारण है की अपार आईडी की चुनौती भी हमने पूरी करी अब नवीन कक्षाओं में प्रवेश आदि का कार्य भी हम सफलता के साथ पूरा करेंगे अशासकीय स्कूलों का सहयोग एवं समन्वय हमें शिक्षा की नई ऊंचाइयों को छूने में मदद करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागीय अशासकीय शाला संगठन के संरक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अशासकीय स्कूल आज के समय में भारी समस्याओं के बीच संचालित किये जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में भी स्कूलों का संचालन कर राष्ट्र को शिक्षा के क्षेत्र में भारी योगदान दे रहे हैं।

सभी को शिक्षा का समान अवसर मिले, हमारा प्रयास होगा-शर्मा

कार्यशाला संयोजक एवं संभागीय अशासकीय शाला संगठन के अध्यक्ष पत्रकार एसएन शर्मा ने कहा कि आगामी नए शैक्षणिक सत्र में सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि सभी को शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हो। हमारे सभी साथियों द्वारा शासन के प्रत्येक नियमों का पालन कर सभी योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित की जाती है।

मान्यता नवीनीकरण में भी जो सहयोग जिला परियोजना समन्वयक एवं बीआरसी द्वारा दिया गया। उसका ही परिणाम है कि अधिकांश स्कूलों को मान्यता मिल गई। इससे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले गरीब वर्ग के हजारों विद्यार्थियों को हम लाभ दे सकेंगे। स्कूलों को पिछले दो वर्षो की नि:शुल्क शिक्षा की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है विभाग उसे जल्द दिलवाए एवं निशुल्क शिक्षा अधिनियम के अनुसार उस वर्ष की राशि वर्ष समाप्ति के अंत में विद्यालय को उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करें।

कार्यक्रम में इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत

संगठन द्वारा शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग करने पर अतिथिगण अशोक त्रिपाठी, सुनील शर्मा, विजय पगारे, राजकुमार पाल का स्वागत प्रदेश समन्वयक शिवनारायण शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष संजय पुरोहित, पंकज भटनागर एवं शहर अध्यक्ष दिनेश राज, संजय मारोठिया, मुस्ताक पटेल, ओम गोहिल, रामचंद्र एकल, परमानंद शर्मा, दौलत खेमचंदानी, सौरभ चौधरी, डीडी शर्मा, बीएल शर्मा, श्रीमती रूपकुंवर सिसोदिया, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पाल, विजय जैन आदि ने किया।

कार्यक्रम में सुनील भदोरिया, करण दायमा, विवेक शर्मा, गौरव शर्मा, सुभाष त्रिपाठी, धन्नालाल कुरील, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, अंशुल मौरे एवं मसीह कान्वेंट स्कूल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में तराना संगठन के अध्यक्ष एसएन पाटीदार अपनी पूरी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों को अंत में साफा बांधकर गुरु सांदीपनि सम्मान से सम्मानित किया गया।

Next Post

नकाबपोश युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कांच फोडक़र दीवार पर लगी

Tue Apr 22 , 2025
कमरे में दंपत्ति सो रहे थे, जरा सी नीचे जाती गोली तो किसी को लग सकती थी नागदा, अग्निपथ। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में अटल गार्डन से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान पर मंगलवार के तडक़े लगभग पौने पांच बजे गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। […]