पुजारीगणों ने कहा मंदिर में अपना अधिकार जमाना चाहते हैं, श्रध्दालुओं से कर रहे ठगी
उज्जैन, अग्निपथ। हरसिध्दि मंदिर में कुछ लोगो द्वारा निजी स्वार्थ के चलते मंदिर में अव्यवस्था फैलाई जा रही है। मंदिर के पुजारीगणों एवं दीपमालिका वालों ने बताया कि कुछ नियमित दर्शनार्थी महिलाएं मंदिर में अपना अधिकार चाहती हैं और मंदिर की व्यवस्था में आये दिन हस्तशेप करते हैं।
इन्होने मंदिर को अपने आय का स्त्रोत बना रखा है। आए दिन आरती में खड़े होने के माध्यम से श्रध्दालुओं को बहला फुसलाकर रूपए ठगने का काम करते हैं। इन लोगो की पूर्व में भी श्रध्दालुओ ने शिकायत की है। मंदिर में श्रद्धालुओं को बहला पुसलाकर जजमान बनाना और कर्मचारीयो, पूजारियों और दीपमालिका लगाने वालो को निजी स्वार्थ के कारण ब्लैकमेल किया जा रहा है।
पूर्व में महिला गार्ड के साथ अभद्रता की और आपत्तीजनक शब्दो का इस्तमाल किया। इसी प्रकार पुरुष गार्ड के साथ भी अभद्रता कर उनके साथ दूर व्यवहार किया गया। यहां की एक नियमति दर्शनार्थी द्वार दीपमाला लगाने के लिए तेल की मांग की जाती है। कुछ आसामाजिक महिलाओं ने एक पूजारी पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाया गया था जिसका मंदिर की व्यवस्था से संबंध नहीं है ना ही किसी पूजारी द्वारा मंदिर परिसर के अंदर कृत्य किया जाता है। जिसमें मंदिर की गरिमा धूमिल होती है।
मंदिर की व्यवस्था पुजारीगण एवं प्रबंध समिति के माध्यम से सुचारु रूप से चल रही है जिसमें किसी भी नियमित दर्शनार्थी एवं श्रद्धालुओ को कोई शिकायत नहीं है। लेकिन मंदिर परिसर में कुछ लोगों द्वारा अनैतिक चंदा कर अपना वर्चस्व लगाने के लिए प्रसाद वितरण किया जाता है। एक नियमीत दर्शनार्थी द्वारा आए दिन मंदिर के प्रशासक के साथ बार-बार अभद्रता की। जोशीजी, सोनीजी, पाटीदारजी एवं वर्तमान प्रशासक के साथ भी अभद्रता की गई।