परीक्षा की ड्यूटी पर जा रहे प्रोफेसर्स की कार सामने से आई कार से टकराई, 6 लोग घायल

उज्जैन। शाजापुर के बीकेएनएस कॉलेज में परीक्षा की ड्यूटी करने जा रहे प्रोफसर्स की कार रास्ते दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां सामने से आई तेज रफ्तार कार और प्रोफेसर्स की कार में भिडंत हो गई। हादसे में कार में सवार चार प्रोफेसर सहित ड्राइवर और सामने वाली कार में सवार ड्राइवर भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना तराना थाना क्षेत्र के ग्राम कनासिया के समीप हुई। पुलिस ने बताया उज्जैन निवासी गजराज सिंह, धर्मेंद्र शर्मा निवासी विद्यानगर, तूफानसिंह निवासी गोपालपुरा, रोहित निवासी वसंत विहार और उत्तम निवासी वैशाली नगर शाजापुर के बीकेएसएन कॉलेज में परीक्षा की ड्यूटी के लिए जा रहे थे। शाजापुर के समीप ग्राम कनासिया में उनकी कार पहुंची थी तभी सामने से तेज गति से आई कार से उनकी भिडंत हो गई।

हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हुए। वहीं दूसरी तरफ से कार में सवार शंकर पिता माधु निवासी ढाबला पिपलोन भी घायल हो गया। वह देवास से उज्जैन की तरफ आ रहा था। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया एवं खबर लगने पर उनके परिजन और कॉलेज स्टॉफ भी अस्पताल पहुंचा।

होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जवानों ने रामघाट पर डूब रहे पंचकोशी यात्री को बचाया

उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट आरती स्थल पर पंचकोशी यात्रा के दौरान बुधवार को लगभग 60 वर्षीय वृद्ध स्नान के दौरान पानी में डूबने लगे।घाट पर तैनात एसडीआरएफ जवान एवं स्थानीय तैराक ने तत्काल पानी में छलांग लगाकर युवक को बाहर निकाल लिया। युवक बेहोश अवस्था में था इसलिए उसको सीपीआर देकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा।

बचाए गए युवक का नाम विमल जैन निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट उज्जैन है। अभी वृद्ध स्वस्थ है। इस बचाव कार्य में मुख्य भूमिका जवान बृजमोहन, राजेंद्र डाबी सनी परमार एवं स्थानीय तैराक छोटू की रही। उक्त जानकारी डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट होमगार्ड संतोश कुमार जाट के द्वारा दी गई।

Next Post

सूने मकान का ताला चोरों ने चटकाया, चार लॉकर को खंगाला

Wed Apr 23 , 2025
नागदा, अग्निपथ। राजीव नगर में जामा मस्जिद के पास सूने मकान का ताला तोडकऱ अज्ञात बदमान जेवर और नकदी ले गए। सामान की तलाश में चोरों ने चार अलमारियों के ताले तोड़े और पलंग पेटी तथा घर का सामान बिखेर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना में सोने के जेवर […]
Tala toda