मंदिर में नमाज पढऩे पहुंचा ग्रामीण, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने हिरासत में लिया

उज्जैन पुलिस फाइल

पूछताछ में बोला- खाली जगह देखकर इबादत कर रहा था

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जिले की तहसील खाचरौद के एक मंदिर में माकडौन के रहने वाले ग्रामीण ने नमाज पढ़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिंदू संगठन ने विरोध शुरू किया तो पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है।

एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया खाचरौद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के देवी मंदिर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम युसूफ पिता एहसान निवासी माकड़ौन बताया।

युसूफ ने पुलिस को बताया कि वह तहसील में किसी काम से आया था। पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है। उसने यह भी बताया कि तहसील में दोपहर के समय लंच होने पर वह नमाज पढऩे के लिए जा रहा था। इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंदिर में खाली जगह दिखी तो वहीं नमाज पढऩे लगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

प्राणघातक हमले का आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर,घायल युवक की हालत नाजुक

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नरेंद्र टॉकिज की गली में मिल्कीपुरा के युवक को 20 से ज्यादा चाकू के वार करने वाला आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। चाकूबाजी में घायल युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत चिंताजनक है।

गौरतलब है कि मंगलवार रात 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नरेंद्र टॉकिज की गली में मिल्कीपुरा निवासी रेहान पिता अमजद को यादव कॉलोनी निवासी अरमान उर्फ बिल्ली ने घूरकर देखने की बात पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया था।

बिल्ली ने रेहान पर 20 से ज्यादा वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अरमान का उसके दोस्त से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर कल रात जब वह गली में खडा था। अरमान ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी और चाकू से वार कर प्राणघातक हमला किया।

पुलिस ने घायल के बयान लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टीम ने उसके घर पर भी दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।

Next Post

भूमि अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को नहीं जाने दिया गया महाकाल मंदिर

Wed Apr 23 , 2025
चारधाम मंदिर पर पुलिस ने रोक कर लिया ज्ञापन, दोपहर 12 बजे तक मंदिर रहा बंद, केवल त्रिवेणी संग्रहालय से ही मिला प्रवेश उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ कुंभ के लिए प्रस्तावित स्थायी कुंभनगरी बसाने के उद्देश्य से सरकार के लैंड पुलिंग के जरिए 2378 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का किसानों ने विरोध […]