बम डिस्पोजल स्कवॉड ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर की चैकिंग, महाकाल मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई

उज्जैन, अग्निपथ। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद उज्जैन पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। उज्जैन में चल रही पंचक्रोशी यात्रा में बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से श्रद्धालु आए हुए हैं। इसे देखते हुए उज्जैन बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) ने जम्मू जाने वाली ट्रेन की सघनता से चैकिंग की।

बीडीएस ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया। बीडीएस टीम प्रभारी रमेश खाड़े ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की घटना को देखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते उज्जैन पुलिस भी अलर्ट पर है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

खासकर जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेन के सभी कोच में यात्रियों के सामान और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बनाए रखी गई है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की घटना के मद्देनजर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।

Next Post

विपणन संस्था में गेहूॅ तौलने के एक माह बाद भी नहीं हो रहा भुगतान

Thu Apr 24 , 2025
न तो संस्था में सुनते है न ही बैंक वाले किसानों से बात करते हैं पेटलावद, अग्निपथ। गेहूॅ की फसल को लेकर किसानो में असमजंस की स्थिति है। मंडी में गेहूॅ तुलवाने के बाद एक माह से अधिक समय हो गया पर अभी तक भुगतान नहीं हो रहा है। जिसे […]