राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
शाजापुर, अग्निपथ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। हर कोई आतंकवाद और पाकिस्तान का सफाया चाहता है। इसी को लेकर जिला मुख्यालय पर भी सर्व हिन्दू समाज ने एकत्रित होकर रैली निकाली। इसके बाद बस स्टैंड पहुंचकर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
रैली की शुरूआत आजाद चौक से हुई। जो नई सडक़ होते हुए जिला अस्पताल के सामने पहुंची जहां सभी हिन्दू समाज के लोगों ने एकत्रित होकर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें केंद्र सरकार से पूरी ताकत से आतंकवाद व पाकिस्तान के सफाए के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की। वहीं करणी सेना द्वारा भी करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर के मार्ग दर्शन में एवं प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला एवं प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया के नेतृत्व में शाजापुर बस स्टैंड पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया गया। साथ ही पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महिदपुर में निकाली जन आक्रोश रैली, ‘आतंक’ को जूतों से पीटा
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की मांग
महिदपुर, अग्निपथ। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित इस्लामी आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में गुरुवार को महिदपुर की सडक़ों पर जन आक्रोश फूट पड़ा। सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्थानीय चौक बाजार में शाम को 4 बजे एकत्रित होकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ नारे बुलंद कर आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित लोगों ने पाक प्रायोजित आतंकवाद के प्रतीक पुतले को चप्पलों की माला पहनाकर जूतों से पिटाई की।
इसके बाद नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय धर्म के आधार पर की गई हिंदुओं की हत्या के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। साथ ही आतंकी हमले में पीडि़तों के परिजनों को समुचित मुआवजा देने व संरक्षण प्रदान करने, घटना के दोषियों को कठोर सजा दिए जाने, आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान हिंदू तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, इस्लामी आतंकवाद एवं पूरे देश में योजनाबद्ध तरीके से हमला करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर राष्ट्र की अखंडता एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
पुतला दहन, रैली एवं ज्ञापन के दौरान सैकड़ो की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, आम जनता के साथ-साथ मीडिया कर्मी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल थे।