तेज गर्मी या भूख से मौत की आशंका
महिदपुर, अग्निपथ। गुरुवार को महिदपुर के पास बैजनाथ के पास झरखेड़ी गांव से 2 किलोमीटर दूर एक मृत तेंदुवे के पड़े होने की सूचना गांव के सरपंच द्वारा वन विभाग के अधिकारी को दी गई । जिस पर अधिकारी द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा गया कि वहां पर मृत अवस्था में तेंदुआ मिला जो दो या तीन दिन पुराना मृत होना पाया गया।
जिसको लेकर तराना परिक्षेत्र वन विभाग की टीम के साथ महत्वपूर्ण वन विभाग के अधिकारियों ने विभाग के डॉक्टर को सूचना की । जिस पर पाया गया कि तेंदुआ किसी भी शिकारी का शिकार नहीं हुआ है । विभागीय अधिकारियों के अनुसार या तो वह हीट वेव या भूख के कारण उसकी मृत्यु होना पाई गई, क्योंकि तेंदुओं के नाखून, दांत, मूंछ और पूछ सभी सही सलामत पाई गई डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर मृत तेंदुए का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी वन विभाग के दिलीप सिंह पवन ने दी । फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी कैलाश ठाकुर के साथ डीएफओ डी पी गेब्रियल, एडीओ कैलाश भटकारे रेस्क्यू टीम, दिलीप सिंह के साथ वन परिक्षेत्र तराना के सभी अधिकारी मौजूद रहे।