वीआईपी कल्चर के आगे महाकाल मंदिर में नहीं चलते नियम-कायदे
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध का आदेश पहले ही दिन फुस्स हो गया। वीआईपी कल्चर के कारण यह नियम भी हवा हो गया। प्रोटोकाल से आये दर्शनार्थी खुलेआम मोबाइल ले गये और अंदर फोटोग्राफी करते नजर आये।
गुरुवार को महाकाल मंदिर समिति ने आदेश जारी किया था कि शुक्रवार से मंदिर में मोबाइल ले जाने और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। क्योंकि मंदिर में मोबाइल से फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के कारण दर्शन में व्यवधान होता है। हालांकि यह नियम पहले से ही मंदिर में लागू था। फिर भी अधिकारियों ने इसे दोबारा जारी किया था। लेकिन पहले ही दिन आदेश की हवा निकल गई।
मंदिर में प्रोटोकॉल से आने वाले श्रद्धालु खुलेआम मोबाइल लेकर आये और मंदिर परिसर में फोटो-वीडियो बनाते नजर आए। सुरक्षाकर्मी इन पर अंकुश नहीं लगा पाये। सुरक्षा गार्ड्स ने केवल सामान्य श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने से रोका। कुछ लोगों के मोबाइल भी जब्त किये गये जो बाद में कंट्रोल रूम से लौटाये गये, लेकिन प्रोटोकाल से आये वीआईपी दर्शनार्थियों को पूरी तरह छूट दी गई।
मोबाइल प्रतिबंध सभी पर लागू
मंदिर समिति द्वारा गुरुवार को जारी अपने आदेश में स्पष्ट है कि मोबाइल प्रतिबंध सभी पर लागू है। प्रोटोकॉल कार्यालय को भी निर्देश दिए गए हैं कि वीवीआईपी श्रद्धालु अपने मोबाइल वहीं जमा करें। जब्त किए गए मोबाइल जुर्माना लेकर वापस किए जाये।
यहां जमा कर सकेंगे मोबाइल
मानसरोवर भवन मुख्य प्रवेश मार्ग, बड़ा गणपति के पास द्वार क्रमांक 04, अवंतिका द्वार क्रमांक 01 पर दर्शनार्थी मोबाइल जमा कर सकते हैं। यहां लॉकर की सुविधा दी गई है। मोबाइल जमा करने पर रसीद मिलेगी, जिसे दर्शन के बाद दिखाकर मोबाइल वापस लिया जा सकता है।