संभागीय अशासकीय शाला संगठन मेें समाजसेवियों ने कहा-विकास कार्यों को गति देगा एक चुनाव
उज्जैन, अग्निपथ। संभागीय अशासकीय शाला संगठन द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान की सार्थकता को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूल संचालकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि हम इस अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा के माध्यम से हम लोगों में एवं अपने पालकों में जन जागृति लायेंगे कि वह भी इस अभियान से जुड़े।
एक राष्ट्र एक चुनाव विचार परामर्श समिति के बैनर तले एक राष्ट्र एक चुनाव आवाहन समिति उज्जैन के प्रमुख शिक्षाविद समाजसेवी ओम जैन एवं कल्याण शिवहरे एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में सभी स्कूल संचालकों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए आह्वान किया कि शिक्षा से जुड़े सभी लोगों का यह दायित्व और कर्तव्य है कि हम इस अभियान को सफल बनाएं एवं हमारी यह मांग राष्ट्रपति तक पहुंचाएं।
समय, संसाधन और धन की बचत होगी
शिक्षाविद श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। एक साथ चुनाव से मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगा। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और भारत का लोकतंत्र और मजबूत होगा।
विकास कार्यों में निरंतरता एवं करोड़ों रुपये की बचत
अपने आगे कहा कि बार-बार चुनाव होने से बार-बार आदर्श आचार संहिता लगने से जहां विकास कार्य रुक जाते हैं वही अलग-अलग लोकसभा विधानसभा चुनाव से जहां करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। वही शासकीय मशीनरी तंत्र भी सब काम छोडक़र पूरे आचार संहिता में चुनाव का कार्य ही करते हैं इसलिए एक साथ चुनाव होने से विकास कार्यों में रुकावट नहीं आएगी।
वहीं करोड़ों रुपए का खर्च भी बचेगा जो विभिन्न विकास योजनाओं में लगाया जा सकता है। खर्च के अलावा सुरक्षा बलों शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्ति मिलेगी।
एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम
एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत पारदर्शी एवं सुदृढ़ बना सकता है इससे न केवल सरकार के कार्यों में प्रगति होगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी मजबूत होगी।
अत: संसद में एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पारित किया जाकर इसे कानूनी रूप दिया जाए एवं चुनाव आयोग को आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक संसाधन उपलब्ध कराया जा।ए राष्ट्रीय हित में सभी राजनीतिक दल इस पर आम सहमति बनाकर आगे बढ़े हम सब इस प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करते हैं और इसे लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की अनुशंसा करते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलन ओम जैन, एसएन शर्मा पत्रकार शिवनारायण शर्मा, सुमीत शर्मा, कल्याण शिवहरे आदि के द्वारा किया गया। अंत में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान जैसे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ओम जैन का संगठन की ओर से एसएन शर्मा आदि के द्वारा सारस्वत स्वागत अभिनंदन के साथ आभार व्यक्त किया गया।