फुटपाथ पर भी अतिक्रमण…बड़ा गणेश मंदिर के साइड की रोड पर चलना हुआ दूभर

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता नहीं करता कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चहूंओर अतिक्रमण पसरा हुआ है, लेकिन नगर निगम इस ओर से आंखें मूंदा हुआ है। इक्का दुक्का अतिक्रमण हटाने के नाम पर गुमटी आदि हटा दी जाती हैं और न्यूज पेपरों पर छपवा कर वाह वाही लूटी जाती है। ऐसा ही अतिक्रमण महाकालेश्वर मंदिर के बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर की साइड की रोड पर हो गया है, जिसको हटाने के बावजूद फिर से यहां पर लोग दुकानें लगा लेते हैं और पैदल चलने वालों के लिये रोड संकरी कर देते हैं।

बड़ा गणेश मंदिर की साइड की दीवार की लाइन में हरसिद्धि की पाल तक पहुंचने का रास्ते का चौड़ीकरण किया गया है। ताकि यहां से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को नगरनिगम की पार्किंग तक पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन कतिपय दुकानदारों ने यहां से लगाकर सडक़ समाप्त होने के किनारे तक अपने अस्थाई दुकान और ठेले आदि लगा लिये हैं।

यहां पर भक्ति भंडार की दुकान से लेकर शीतल पेय पदार्थों के ठेले आदि भी लगे रहते हैं। ऐसा नहीं है कि यह केवल फुटपाथ पर ही अतिक्रमण कर रहे हैं। कई दुकानदारों ने तो उपर पल्ली लगाकर सडक़ पर भी कब्जा कर लिया है। हाल ही में छह दिन पहले यहां पर आग ने अपना तांडव मचाया था, ऐसे में अगर आग यहां तक पहुंच जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

आटो रिक्शा का पार्किंग स्टैंड भी यहीं पर

आटो रिक्शा और ईरिक्शा चालक इतने बेलगाम हो गये हैं कि वह अंदर तक अपने वाहन लेकर आ रहे हैं और यहीं पर पार्किंग के रूप में खड़े रहते हैं। साथ ही यहां पर दोपहिया वाहनों का भी जमावड़ा लगा रहता है क्योंकि यातायात बूथ से लेकर हरसिद्धि चौराहे तक वाहनों का आगमन बंद है, इसलिये भगवान महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन यहीं पर खड़ा कर दर्शन के लिये निकल जाते हैं।

केवल हरसिद्धि चौराहे पर खड़ा रहता है दस्ता

अतिक्रमण विरोधी दस्ता हरसिद्धि चौराहे पर खड़ा रहता है, लेकिन उसने आज तक यहां आकर अतिक्रमण हटाने की सुध नहीं ली है। नगरनिगम के अधिकारी भी यहां पर आकर देखने की जरूरत महसूस नहीं करते हैं। हाल ही में दीवार ढहने से मौत का तांडव शहर की जनता और प्रशासन देख चुका है, बावजूद इसके नगरनिगम का अतिक्रमण विरोध दस्ता यहां पर कार्रवाई के लिये नहीं पहुंचता है। बताया जाता है कि इसको नियत समय पर यहां से बड़ी कमाई पहुंच रही है।

Next Post

शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों के साथ की मारपीट, सोने की चेन भी लूटी

Fri Apr 25 , 2025
स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, एसपी कार्यालय में दिया आवेदन देवास, अग्निपथ। शादी में हिस्सा लेने जा रहे तीन लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए सोने की चेन लूट ली। जिसकी शिकायत स्थानीय पीपलरावां थाना व चौबाराधीरा चौकी में भी की। पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज […]