स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, एसपी कार्यालय में दिया आवेदन
देवास, अग्निपथ। शादी में हिस्सा लेने जा रहे तीन लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए सोने की चेन लूट ली। जिसकी शिकायत स्थानीय पीपलरावां थाना व चौबाराधीरा चौकी में भी की। पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की। तीनों घायल अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की।
आवेदन में बताया कि अजय तिलावदिया, रवि सिंह एवं विजेन्द्र सभी निवासी पीर पाडल्या तहसील सोनकच्छ 18 अप्रैल को रात्रि 8 बजे एनाबाद एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में चौबाराधीरा के समीप रात्रि 9.30 गोलू पिता महेश व अन्य 5-6 लोग निवासी चौबाराधीरा एवं जितेन्द्र पिता बद्रीलाल पीर पाडल्या ने अचानक घेर लिया व लाठ डंडो से हमला कर दिया।
घटना में घायल अजय को सिर पर गंभीर चोट आई व छह टांके लगे। रवि को पैर में चोट आई एवं विजेन्द्र को पीठ पर चोट आई। मारपीट के दौरान सोने की चेन भी छीन ली। उक्त घटना की रिपोर्ट चौबाराधीरा चौकी पर उसी दिनांक को की गई। लेकिन आज दिनांक तक हमलावरों पर कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे हमलावरों के हौंसले बुलंद है।
पुलिस ने हमलावरों पर धारा 115(2), 351(3), 296 एवं 3 (5) में प्रकरण दर्ज किया है। हमलावरों को एक बार थाने पर बुलाया गया, लेकिन योग्य कार्यवाही नही करते हुए बयान लेकर छोड दिया गया। घायलों व उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश संबंधि थाना प्रभारी को दिए जाकर हमलावरों पर कठोर कार्यवाही की जाए।