पहलगांव की घटना से संतों में आक्रोश, कहा-नागा की फौज तैयार

हाथों में तलवार लेकर साधु-संतों ने किया प्रदर्शन, शंकराचार्य के बयान का समर्थन

उज्जैन, अग्निपथ। कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद देश भर में गुस्सा है। इधर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान के बाद उज्जैन में साधु-संतों ने हाथों में हथियार लेकर पाकिस्तान और आतंकियों पर गुस्सा निकाला।

साधु-संतों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम भी तैयार हैं। सरकार हमको इजाजत दे। नागा साधुओं की फौज हिन्दुओं पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए तैयार है। संत को शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान होता है। भारत सरकार ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया तो संत सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बयान दिया है कि हम साफ-साफ कहते हैं। अब तो मान लो कि आतंकवाद का धर्म होता है। वो धर्म है इस्लाम। क्यों इस धर्म के लोग आगे आकर ये नहीं कहते कि जो लोगों को मारते हैं वो मुसलमान नहीं हो सकते हैं।

इस बयान के बाद उज्जैन के साधु-संत भी शंकराचार्य के साथ नजर आ रहे हैं। संतों ने एक साथ होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हाथों में तलवार लेकर पाकिस्तान पर हमले के लिए नागा साधुओं को छूट देने की मांग रखी।