फिलहाल नहीं भेजेंगे वापस, कारण- लंबी अवधि के वीजा पर हैं
उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस को शहर में 22 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की जानकारी मिली है।ै, जो पिछले कई सालों से उज्जैन में रह रहे हैं। जिसमें 18 महिलाएं दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर यह निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेजें।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले के जवाब में केंद्र सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाला जाएगा। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश का इंटेलिजेंस एजेंसी भी एक्टिव हो गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी केंद्र के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद उज्जैन में पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर वीजा और पासपोर्ट समेत खुफिय़ा विभाग की फाइलें खंगाली जा रही है।
पाकिस्तानी नागरिकों के पास लॉन्ग टर्म वीजा
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। इनमें जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में चार, महाकाल थाना क्षेत्र में दो, खाचरौद में एक, पंवासा में एक, महिदपुर में चार, चिमनगंज में चार, नीलगंगा में चार और बडऩगर में दो के रहने की जानकारी मिली है। इनमें मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय के लोग हैं। हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा वालों को बाहर निकालने के निर्देश नहीं मिले हैं।
मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे
इनके अलावा कोई और पाकिस्तानी उज्जैन में नहीं है, लेकिन फिर भी जांच टीम एक्टिव है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे, जबकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे।