नाबालिग हुए काल कवलित, दोनों बालकों की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना थाना क्षेत्र स्थित गांव की मुख्य सडक़ पर रात के अंधेरे में नाबालिग बालकों को सडक़ पर खड़ी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं दिखी। वे बाइक से तेज गति में चलते हुए सडक़ पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसे। हादसे में दोनों बालकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने बताया भाटपचलाना के ग्राम चिरोलकलां में रहने वाला रोहित पिता भीमाजी अपने दोस्त दशा पिता प्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार शाम समीप के ग्राम अमलावदा कलां में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। रात करीब 9 बजे दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान अंधेरे और सूनसान रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर -ट्रॉली बाइक की तेज गति होने के कारण उन्हें दूर से नहीं दिखी और वे तेजगति के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक सहित घुस गए। घटना उनके घर से कुछ ही दूरी पर हुई थी इसलिए गांव के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और कुछ ही देर में परिजन भी आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया। पुलिस के बाद एंबुलेंस आई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मरच्युरी में रखवाए। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।