जल व्यवस्था के लिए 51 कैम्पर व चांदी का मुकुट भी श्रद्धालुओं ने भेंट किये
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को पंजाब के श्रद्धालु ने चांदी का मुकुट, नाग कुंडल, उज्जैन के भक्त ने 20 लीटर वाले 51 कैम्पर और सूरत के भक्त ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की नगद राशि दान की। मंदिर समिति ने बाबा महाकाल का प्रसाद भेंटकर तीनों दानदाताओं का सम्मान किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए गुजरात के सूरत निवासी भक्त भावेश भाई बरोट ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम शर्मा की प्रेरणा से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की नगद राशि दान की। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने दानदाता का सम्मान कर रसीद दी।
चांदी का मुकुट व नाग कुंडल दान में मिले
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को पंजाब के चंडीगढ़ से आए भक्त हिमांशु तिवारी ने मंदिर के पुरोहित भावेश व्यास की प्रेरणा से भगवान महाकाल को चांदी का मुकुट, दो नग नागकुण्डल और नंदिकेश्वर के लिए चांदी के सींग भेंट किए हैं। मंदिर समिति ने दान प्राप्त होने पर दानदाता का सम्मान कर रसीद दी है।
उज्जैन के मीणा ने 51 कैम्पर मंदिर को भेंट किये
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक दानदाता आगे आया है। रविवार को उज्जैन निवासी मनीष मीणा ने समाजसेवी पप्पू बौरासी के माध्यम से श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को जल वितरण के लिए 51 नग पानी के 20 लीटर वाले कैम्पर दान किए। इसके पहले मीणा ने मंदिर के लिए 5 लाख रुपए की नगद राशि भेंट की गई थी।
इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंटकर दानदाता का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि 51 कैम्पर मंदिर को मिलने के बाद भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को ठंडा पेयजल वितरण करने में सहजता होगी।