पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर चाकू लेकर खड़े बदमाश पकड़ाए आम्र्स एक्ट में केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित पंचक्रोशी मार्ग कार्तिक मेला ग्राउंड और भूखी माता क्षेत्र में दो बदमाश लोहे का खटकेदार चाकू लेकर खड़े थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि कार्तिक मेला ग्राउंड और भूखी माता मंदिर के पास बदमाश चाकू लेकर खड़े हैं। जिन्हें देखकर पंचक्रोशी यात्रियों और आमलोगों के मन में भय व्याप्त है। पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू बरामद कर लिए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अकबर पिता मोहम्मद सईद उम्र 30 साल निवासी बेगमपुरा और मोहम्मद लादेन उर्फ फरमान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी जयसिंहपुरा बताया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया है।

रंजिश के चलते रिश्तेदारों में मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित अंबाप्रसाद तिवारी मार्ग नलिया बाखल में रिश्तेदारों के बीच विवाद के चलते मारपीट हो गई। फरियादी ने आरोपी से एमएलएम कंपनी से सामान खरीदने की बात की थी। इसी बात को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुराने विवाद को लेकर आरोपी ने जैन मंदिर के सामने शनिवार सुबह मारपीट कर दी।

पुलिस ने बताया रवि पिता गिरधारी लाल वाधवानी उम्र 36 साल निवासी 24 अंबाप्रसाद तिवारी मार्ग नलिया बाखल घी मंडी स्थित कांच के जैन मंदिर के सामने दोपहर 2.30 बजे सामान लेने के लिए खड़े थे।

इसी दौरान उनके रिश्तेदार जितेंद्र वाधवानी पहुंचे उनके पास आए तो उन्होंने कंपनी का सामान खरीदने की बात कही। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और जितेंद्र ने रवि से मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

सूरत के भक्त ने 1 लाख 11 हजार रुपए महाकाल मंदिर में दान किये

Sat Apr 26 , 2025
जल व्यवस्था के लिए 51 कैम्पर व चांदी का मुकुट भी श्रद्धालुओं ने भेंट किये उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को पंजाब के श्रद्धालु ने चांदी का मुकुट, नाग कुंडल, उज्जैन के भक्त ने 20 लीटर वाले 51 कैम्पर और सूरत के भक्त ने 1 लाख 11 हजार […]