देवास, अग्निपथ। नागरिकों के आवागमन मे बाधा उत्पन्न करने वाले अस्थाई अतिक्रमणों को सख्ती से हटाये जाने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम की टीम को दिये गये। जिसके अन्तर्गत शामलात रोड एवं शास्त्री मार्केट व चुडी बाखल क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानो की सामग्री सडक़ पर रखने एवं विज्ञापन बोर्डों को सडक़ की ओर लटकाने से आमजनों की सुगम आवागमन मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसकी शिकायत नागरिकों द्वारा की गई थी।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर निगम की टीम के द्वारा सघन निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, प्रतिक शर्मा के द्वारा टीम के साथ की गई। निगम की टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करते हुए सामान व बोर्ड लगाए गए थे।
जो विज्ञापन अधिनियम एवं नगरीय स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है। कार्रवाई के तहत अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्डों को जप्त किया गया एवं सडक़ पर रखी सामग्री की जब्ती करते हुये संबंधित व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि वे भविष्य में किसी भी स्थिति में आवागमन बाधित न करें और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें। निगम द्वारा अस्थाई अतिक्रमणों को हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।