कायथा, अग्निपथ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में नगर और आसपास के क्षेत्र के सर्व हिंदू समाज द्वारा मौन रैली निकाल कर आक्रोश जताया गया। वहीं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर घटना की निष्पक्ष जांच व पीडि़त परिवारों को समूचित मदद देने व पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
मौन रैली श्री राम जानकी मंदिर आदर्श नगर से प्रारंभ हुई। 3 किलोमीटर भ्रमण के बाद रैली पुन: मंदिर प्रांगण में आई। जहां अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग तराना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि इस आतंकी घटना में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई और कई परिवार हमेशा के लिए उजड़ गए।
यह केवल एक सुरक्षा चूक नहीं, बल्कि मानवता और शांति पर किया गया सीधा आघात है। घटना के हर पहलू की गहराई से जांच आवश्यक है। यह स्पष्ट किया जाए कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था में किस स्तर पर चूक हुई, और क्यों हुई? इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश या किसी निष्पक्ष आयोग के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच आयोग का गठन किया जाए।
दोषियों को त्वरित और कठोर दंड दिया जाए तथा पहलगाम सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुदृढ़ की जाए। राष्ट्रीय एकता और शांति बनाए रखने हेतु भावनात्मक तूफान को नियंत्रित कर, समाज में भाईचारा, शांति और एकता का वातावरण बनाए रखना भी अत्यंत आवश्यक है।
इस हेतु केंद्र सरकार एवं राष्ट्रपति महोदय से अपील है कि वे पूरे देश को एकजुट कर इस विषय में स्पष्ट और आश्वस्तकारी संदेश देवें। ज्ञापन देने के बाद आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पहलगाम आतंकी हमले की महिदपुर अभिभाषक संघ ने की कड़ी निंदा
महिदपुर, अग्निपथ। पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या पर महिदपुर अभिभाषक संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कठोर शब्दों में निंदा की ।
न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक संघ कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक अनिल त्रिवेदी, मनोज धाकड़ अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद जैन ने विचार प्रकट करते हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए निहत्थे एवं मासूम पर्यटकों सहित स्थानीय निवासियों को पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत से धर्म पूछ कर मौत के घाट उतारा। आतंकवादियों का यह दुष्कृत्य अत्यंत निंदनीय है ।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके पश्चात सामूहिक रूप से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम अजय हिंगे को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंप कर इस कायराना हरकत के दोषियों एवं उन्हें प्रश्रय देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया । ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ अभिभाषक भगवान सिंह पंवार ने किया ।
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
बडऩगर, अग्निपथ। पाकिस्तान की शह पर पहलगाम में निर्दोष लोगों पर किये गये आंतकी हमले के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। नगर में भी पाकिस्तान व आंतकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। कैण्डल मार्च, पुतला दहन, ज्ञापन के बाद शनिवार को पाकिस्तान के विरोध में सडक़ पर पेंटिंग नजर आई है।
यह पेंटिंग बस स्टैंड की और जाने वाले नगर के व्यस्ततम मार्ग पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने बनाई गई है। जिसमें बड़े अक्षरो में पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लिखा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह का विरोध प्रदर्शन मार्ग से आते – जाते सब लोगों का ध्यान आकर्षित करा रहा है।
यही नही कुछ लोगो के लिए पाकिस्तान के विरोध में यह सेल्फी पाइंट बन चुका है। जहां सेल्फी का प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जता रहे है। जानकारी में आया कि इस तरह से नगर में और भी स्थानो पर पेंटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।