40 से अधिक अवैध अतिक्रमण जमींदोज
उज्जैन, अग्निपथ। ऐसा लगने लगा है कि अब नगरनिगम प्रशासन सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर गंभीर हो चुका है। नगर निगम द्वारा रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ मकोडिय़ा आम नाके से लेकर खाक चौक तक संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग 40 से अधिक ट्रस स्ट्रक्चर, गोडाउन, कार वाशिंग सेंटर, कार गैरेज को हटाने की कार्रवाई बड़े स्तर पर की गई। उक्त अतिक्रमण सिंहस्थ भूमि पर निर्मित थे जिसे हटाए जाने की कार्रवाई की गई।
मकोडिय़ा आम नाके से खाक चौक तक की शासकीय भूमि जोकि सिंहस्थ क्षेत्र अंतर्गत आती है, उक्त भूमि पर लगभग 40 से अधिक अवैध अतिक्रमण किए गए थे, जहां पर कार बाजार संचालित किया जा रहा था। नगरनिगम द्वारा पूर्व में नोटिस दिए जाकर हटाए जाने हेतु सूचित किया गया था, जिसके तारतम्य में रविवार को नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया।
उक्त कार्रवाई में पांच जेसीबी मशीन, दो पोकलेन मशीन, 5 डंपर, एक क्रेन, दो फायरफाइटर वाहन के द्वारा एक साथ कार्रवाई की गई। पूरी कार्रवाई नगरनिगम कमिश्नर आशीष पाठक के मार्गदर्शन में की गई।
इस दौरान एडीएम प्रथम कौशिक, अपर आयुक्त संदीप शिवा, एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव, सीएसपी सुमित अग्रवाल, राहुल देशमुख, उपायुक्त योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी एवं भवन अधिकारी राजकुमार राठौर, डीएस परिहार, संबंधित जोन के उपयंत्री एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हटाने का मौका नहीं दिया, चद़दरों को चपड़ा किया
इधर कार बाजार में जिन दुकानदारों के अतिक्रमण जमींदोज किये गये, उनका कहना है कि हमें अपना सामान हटाने का मौका ही नहीं दिया गया। नगरनिगम की टीम आई और सीधे बुलडोजर के माध्यम से सामान गिराने लगी। इतना ही नहीं उनकी चद्दरों का चपड़ा कर दिया गया। यह चद्दरे किसी काम की नहीं रही हैं। अब खाक चौक से मंगलनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर लगाई गई दुकानदारों के चेहरे पर खौफ और डर के निशान पसरे हुए हैं। इनमें से कई ने अपना सामान समेटना शुरु कर दिया है।
इनका कहना
यह सिंहस्थ का मुख्य क्षेत्र है। अतिक्रमण शासकीय भूमि पर किया गया था। इनको पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। रोड किनारे किये गये 40 के करीब अतिक्रमण हटाये गये हैं।
-आशीष पाठक, आयुक्त नगर निगम