डिवाईडर से टकराई बाईक, जिला अस्पताल में चल रहा पत्नी का उपचार
शाजापुर, अग्निपथ। देवास से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक दंपत्ति की बाईक असंतुलित होकर डिवाईडर से टकरा गई। इस हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जब बाइक चालक महेश राठौर अपनी पत्नी भूरी बाई निवासी देवास के साथ शाजापुर जिले के ग्राम लड़ावद में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब ये लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे पहुंचे इनकी बाईक डिवाईडर से टकरा गई।
घटना में महेश राठौर को सिर में गंभीर चोट आई और उनकी पत्नी भूरी बाई भी घायल हो गईं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान पति महेश की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ बाबूलाल डाबी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर संबंधित थाने को जांच के लिए भेजा गया है। मृतक का शव पोस्टमाटम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।