इंदौर का अपोलो अस्पताल महाकाल मंदिर में दे रहा स्वास्थ्य सेवा

अभी सात दिन के लिए शिविर, सावन में डेढ़ माह के लिये सेवाएं देगी टीम

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर के अपोलो (राजश्री) अस्पताल की मेडिकल टीम इन दिनों श्री महाकालेश्वर मंदिर में चिकित्सा सेवाएं दे रही है। टीम 22 से 30 अप्रैल तक सेवाएं देगी।

अपोलो अस्पताल की संस्था बिलियन हार्ट बिटिंग द्वारा यह शिविर मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर में लगाया गया है। यहीं से आम दर्शनार्थी मंदिर में प्रवेश करते हैं। संस्था प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी टीम में डॉ. रोहित जैन, नर्सिंग स्टॉफ त्रिलोक वर्मा, अरुण बमिया, जसराज राठौर शामिल हैं।

पंचकोशी यात्रियों के कारण भीड़ बढ़ी

टीम द्वारा यहां पर मंदिर में शिविर की अनुमति चाही गई थी। इन दिनों पंचकोशी यात्रा के कारण दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है। इस कारण 22 से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य शिविर की अनुमति दी गई है।

रोज 70 से अधिक मरीजों का इलाज

स्वास्थ्य टीम द्वारा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इलाज किया जा रहा है। इस दौरान रोज करीब 70 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंदिर में इन दिनों गर्मियों के कारण होने वाली बीमारी के मरीज इलाज के लिये आ रहे हैं। उन्हें टीम द्वारा दवाइयां भी अपनी ओर से ही दी जा रही है।

सावन में डेढ़ माह तक देंगे स्वास्थ्य सेवाएं

प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी संस्था देश के प्रमुख मंदिरों में चिकित्सा सेवाएं दे रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर, बद्रीनाथ और रामेश्वर के बाद अब महाकाल मंदिर में चिकित्सा सेवाएं देना है। सावन-भादौ के दौरान मंदिर में काफी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। उस दौरान डेढ़ महीने तक शिविर लगाया जायेगा।