किसान नेता ललित मीणा का रेस्टोरेंट हटाने को लेकर नगर निगम ने दिया नोटिस
उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशन में रविवार को बड़े जोरशोर से मकोडिय़ा आम नाके से खाक चौक तक के अतिक्रमण हटाये गये थे। लेकिन दूसरे ही दिन नगरनिगम की मुहिम ठंडी पड़ गई। हालांकि नगरनिगम ने सिंहस्थ क्षेत्र में अस्थाई निर्माण कर कब्जा करने वालों को नोटिस थमाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये हैं।
आज खाक चौक से लेकर मंगलनाथ के अतिक्रमण हटाये जाने थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण दूसरे दिन सोमवार को यहां पर कार्रवाई नहीं की गई। बताया जाता है कि कार बाजार को सबसे पहले हटाये जाने को लेकर राजनैतिक दबाव बनाया गया था, तभी आनन फानन में नगरनिगम की अतिक्रमण रिमूवल गैंग ने आकर दुकानदारों को समय भी नहीं दिया। खाक चौक से लेकर सांदीपनि आश्रम और मंगलनाथ तक के दुकानदार नगरनिगम की रिमूवल टीम का आने का इंतजार करते रहे, लेकिन लगता है कि इस मुहिम को फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
इसी तरह कांग्रेसी और किसान नेता ललित मीणा पिता अनंतनारायण मीणा और पवन मीणा पिता दशरथ मीणा के पिपलीनाका स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को भी हटाने का नोटिस नगरनिगम द्वारा दिया गया है। जानकारी में आया है कि सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले सभी अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने के नोटिस नगर निगम ने दिये हैं।
वाह…एक ही दिन में 40 निर्माण जमींदोज
रविवार को मकोडिय़ा आम से लेकर खाक चौक तक स्थित कार बाजार को पूरी तरह से नगरनिगम की रिमूवल टीम ने जमींदोज कर दिया था। कार्रवाई इतनी तेज की गई थी कि दुकानदारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बुलडोजर ने दुकानदारों के टीन शेड का चापड़ा बना दिया। अब दुकानदारों के पास इनको कबाड़ में बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
इनका कहना
सिंहस्थ क्षेत्र में बने अस्थाई निर्माणों को हटाने के निर्देश नगरनिगम ने दिये हैं। सभी को नोटिस दिये गये हैं।
-ललित मीणा, कांग्रेस एवं किसान नेता