मां की साड़ी का फंदा बनाकर झूला युवक

उज्जैन पुलिस फाइल

मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मोबाइल पर वीडियो बनाकर किया सुसाइड

उज्जैन, अग्निपथ। प्यार में धोखा खाए युवक सर्वेश रायकवार (23 वर्ष) ने मां की साड़ी का फंदा बनाया और झूल गया। इससे ठीक पहले सर्वेश ने वीडियो बनाया, जिसमें उसने दिल्ली की लडक़ी से अफेयर की बात स्वीकारते हुए कहा कि लडक़ी ने धोखा दिया, वह अब किसी और से बात कर रही है और उसकी मां एवं भाई के कारण आत्म हत्या कर रहा हूं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के अमन नगर छोटी मायापुरी का है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि- सर्वेश ने अपने कमरे में मां की साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। रात करीब तीन बजे जब मां अनीता की नींद खुली, तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता पाया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जमा हुए और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके से सर्वेश का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें सर्वेश ने दावा किया कि वह पिछले दो वर्षों से किशोरी से प्रेम संबंध में था। आरोप लगाया कि किशोरी ने उसे धोखा दिया और अब किसी और से बातचीत कर रही है। परिजनों ने बताया कि सर्वेश और किशोरी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और विवाह की भी बातचीत हो चुकी थी।

किराए का मकान लेकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित नालिया बाखल में किराए का मकान लेकर दो बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी सोनू पिता रामदीन जांगीड उम्र 26 साल निवासी राजपुतो का बास बामणा कला जिला नागौर राजस्थान को तकनीकी साक्ष्य की मदद से गांधीनगर थाना येरवाडा पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

सोनू ने नालिया बाखल में किराए का मकान लेकर युवती को बहाने से बुलाया और दिनांक 25 अक्टूबर 2023 एवं दिनांक 10 फरवरी 24 को किराये के मकान नलिया बाखल उज्जैन में मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म किया। थाना महाकाल पुलिस ने धारा 376,376 के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस लगातार आरोपी सोनु की तलाश कर रही थी। साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Post

पशु चराने गए युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत

Mon Apr 28 , 2025
दूसरे दिन सोमवार सुबह मिली लाश उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नवाखेड़ा में रहने वाले विष्णु पिता धनुनाथ की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह रविवार सुबह पशु चराने के लिए शिप्रा नदी किनारे ले गया था। इसी दौरान वह शिप्रा में डूब गया। देर […]
डूबा